Jaya Kishori Social Media Accounts: जया किशोरी (Jaya Kishori Katha) एक प्रसिद्ध कथावाचिका हैं। श्रीमद्भागवत कथा और नानी बाई रो मायरा की कथा (Nani Bai Ro Mayra Katha By Jaya Kishori) के लिए उन्हें देश-विदेश में जाना जाता हैं। बताया जाता है कि वो बहुत नौ साल की उम्र से कथा, भजन और सत्संग आदि कर रही हैं।
इस वजह से उन्हें आध्यात्मिक जगत में भी बहुत सराहया जाता हैं। उनके भक्त उनकी कथाओं और वचनों के इस कदर दीवानें हैं कि वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उन्हें फॉलो करने से पीछे नहीं हटते हैं। उनके कई भक्तों के मन में यह सवाल रहता है कि किशोरी जी के फेसबुक-इंस्टा अकाउंट वो खुद चलाती हैं या उनके ऑफिशियल पेजों और प्रोफाइल को कोई और रन करता है?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जया किशोरी के ऑफिशियल फेसबुक पेज को उनकी टीम चलाती है। साथ ही यह टीम उनके ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट आदि करने का काम संभाली है। जया किशोरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी उनके लेटेस्ट भजन और मोटिवेशनल वीडियो आदि को अपलोड करने का काम भी उनकी टीम ही करती है।
जबकि खबरों की मानें तो जया किशोरी अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट यानी आई एम जया किशोरी (iamjayakishori) खुद चलाती हैं। उनके करीबियों के अनुसार उन्होंने ही अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने पसंदीदा हाईलाईट क्रिएट किए हैं।
कई भक्त यह जानने के इच्छुक हैं कि जब जया किशोरी को अपने बिजी शेड्यूल के बीच टाईम मिलता है तो वो क्या करती हैं? तो आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में किशोरी जी ने बताया था कि उन्हें खाली समय में ईश्वर से संबंधित कथाओं, प्रसंगों और सत्संग आदि को पढ़ना-सुनना बहुत पसंद हैं। साथ ही उन्हें खाना पकाना भी बहुत पसंद है।
किशोरी जी के करीबियों का मानना है कि किशोरी जी बहुत स्वादिष्ट सात्विक भोजन बनाती हैं। उनके भक्तों की मानें तो किशोरी जी को भगवद चर्चा करना पसंद है और वह समय मिलने पर भगवद चर्चा करती हैं और ईश्वर का ध्यान लगाती हैं। जानकारों का कहना है कि किशोरी जी को संगीत में रुचि हैं। जब भी उन्हें समय मिलता है तो वह भजन गाती हैं और संगीत की शिक्षा लेने का प्रयास करती हैं।