Jaya Kishori Ji Bhajan: जया किशोरी (Jaya Kishori Ji/ Jaya Kishori) ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल यानी आई एम जया किशोरी (iamjayakishori) पर 30 नवंबर, सोमवार को गुरु नानक देव का एक भजन अपलोड किया। देखते ही देखते 24 घंटों में इस भजन के 47 हजार से भी ज्यादा व्यूज़ हो गए।
किशोरी जी का ‘गुरु मेरी पूजा’ भजन इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और स्नैक वीडियो आदि पर भी इसके छोटे-छोटे वीडियो धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं। इस भजन को यूट्यूब पर अपलोड करने के साथ ही जया किशोरी की ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी इसका पोस्टर और लिंक शेयर किया गया है।
इस भजन का टाईटल ‘गुरु मेरी पूजा’ रखा गया है और इसे अपलोड भी गुरु नानक देव की जयंती के खास अवसर पर किया गया है। यूट्यूब पर इस भजन के डिस्क्रीपशन में हैशटैग गुरु नानक (#gurunanak) भी लिखा गया है जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि जया किशोरी ने विशेष तौर पर यह भजन गुरु नानक जयंती के खास अवसर के लिए ही गाया है। इस वीडियो में किशोरी जी मुस्कुराते हुए गुरु नानक देव के निमित्त कीर्तन करती नजर आ रही हैं।
2 मिनट 53 सेकेंड के इस भजन का एक भी सीन आउटडोर शूट नहीं किया गया है। इसमें किशोरी जी मुस्कुराते हुए गुरु के नाम का कीर्तन करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि इस भजन में ग्राफिक्स का बहुत अच्छी तरह इस्तेमाल किया गया है। साथ ही गुरु नानक देव के सुंदर और दुर्लभ चित्रों को भी इस भजन में शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि जया किशोरी मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने वहीं के कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है। बताया जाता है कि किशोरी जी 6 साल की उम्र से भगवान श्रीकृष्ण के लिए भक्ति भाव रखती थीं। इतनी छोटी उम्र में भी वो लिंगाष्टकम और मधुराष्टकम् का पाठ किया करती थीं।
किशोरी जी कहती हैं कि गौर ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ इसलिए ही उन्हें बचपन से इतने सारे पाठ याद थे। उनके घर में हमेशा से ही भक्ति-कीर्तन और भजन का माहौल रहा है। इस वजह से किशोरी जी छोटी उम्र से ही भगवान कृष्ण की भक्ति का प्रचार-प्रसार करने लगीं।