Janmashtami 2025 Par Laddu Gopal Ko Kitni Der Sulaye: पूरे देश में जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल यह पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है और इस साल जन्माष्टमी कल यानी 16 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। ऐसे में इस पावन अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और भक्त पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही, कान्हा की कृपा पाने के लिए व्रत रखते हैं। हालांकि, कई लोग पूजा से जुड़े नियमों को लेकर असमंजस में रहते हैं। इनमें से एक सवाल ये है कि जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को कितनी देर तक सुलाना या ढककर रखना चाहिए? ऐसे में आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को कितनी देर सुलाना शुभ रहेगा।
लड्डू गोपाल को कितनी देर तक सुलाएं?
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो लड्डू गोपाल को सुलाने का लेकर कोई निश्चित समय नहीं है, लेकिन सामान्य दिनों में रात 8 से 9 बजे के बीच उन्हें सुलाना शुभ माना जाता है। हालांकि जन्माष्टमी के दिन, शाम को शुभ मुहूर्त के अनुसार लड्डू गोपाल को स्नान कराएं, फिर उन्हें सुंदर वस्त्र और आभूषण पहनाएं। इसके बाद उन्हें झूले में विराजमान करें और इस दौरान उन पर पर्दा डाल दें। मध्यरात्रि में जन्म समय पर पूजा करते हुए यह पर्दा हटाएं, मंत्रों के साथ उन्हें याद करें, झूला झुलाएं और माखन-मिश्री का भोग लगाएं। पूजा समाप्त होने के बाद प्रसाद ग्रहण करें और अपना व्रत खोल लें।
जन्माष्टमी के दिन क्या खरीदना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन कुछ चीजों घर में लाना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि यदि आप इस दिन श्रीकृष्ण की प्रिय चीजें लाते हैं तो घर में सदैव सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहती है। यदि आप पहली बार जन्माष्टमी मना रहे हैं, तो इस मौके पर लड्डू गोपाल को घर लाना अत्यंत शुभ माना जाता है। साथ ही, इस दिन मोर पंख घर में लाने से भी खूब लाभ होता है। इसके अलावा लड्डू गोपाल के सुंदर वस्त्र, आभूषण, उनका आसन और झूला भी इस दिन खरीदना फलदायी माना जाता है।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।