Krishna Janmashtami 2019: पूरे देशभर में जन्माष्टमी की धूम के साथ मथुरा के कृष्ण जन्मभूमी मंदिर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। कृष्ण जन्मोत्सव पर जहां देशभर में हर्षोल्लास है वहीं मथुरा-वृंदावन में खासी तैयारियां की गईं। यहां कृष्ण जन्मभूमि पर बेहद शानदार श्रृंगार किया गया। बता दें कि मथुरा में भव्य रुप से शृंगार की हुई राधा कृष्ण की आरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भींड़ उमड़ी है। गौरतलब है कि इस साल कृष्ण जन्माष्टमी को दो तिथियों में मनाए जाने की बात है। इस बीच मथूरा में शुक्रवार (23 अगस्त) को कृष्ण जन्मभूमी मंदिर में शानदार तरीके से आरती हुई।

कैसे हुई आरतीः बता दें कि जन्माष्टमी के पावन मौके पर मथूरा की नगरी एक अलग ही रंग में दिखी। शुक्रवार को कृष्ण जन्मभूमी मंदिर में आरती का आयोजन किया गया। इस आरती को देखने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भींड उमड़ी थी। वीडियो में मंदिर के पुजारी को आरती करते दिखा गया। मंदिर के पुजारी ने जब मंदिर के पर्दे हटाए तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने ताली बजाना शुरु कर दिया था। इसके बाद पूरी मंदिर की लाइट को बंद कर दिया गया। केवल कृष्ण के प्रतिमा के पास की लाइट ही जल रही थी। पुजारी ने इसके बाद भव्य आरती की और वहां खड़े श्रद्धालुओं ने आरती के साथ कृष्ण के भी दर्शन किए।

National Hindi News, 24 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6076116072001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Weather Forecast for States Today Live Updates: मौसम से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जन्माष्टमी दो तिथियों में मनाई जाएगीः पूरे देशभर में इस साल कृष्ण जन्माष्टमी की तारीख को लेकर भी असमंजस की स्थिति है। इस बार 23 अगस्त की रात के 12 बजे जन्मोत्सव मनाया गया, वहीं कई जगह 24 अगस्त की रात 12 बजे भी जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिरों के पुजारियों का कहना है कि जन्माष्टमी को लेकर पंचांग भेद है क्योंकि 23 अगस्त को उदया तिथि में रोहिणी नक्षत्र नहीं रहेगा, जबकि 24 अगस्त को अष्टमी तिथि नहीं है। मान्यता के मुताबिक भगवान कृष्ण का जन्म इन्हीं दोनों योग में हुआ था। इसी के चलते जन्माष्टमी दोनों दिन मनाई जा रही है।