Mangal Gochar In Makar: साल 2024 की शुरुआत में कई ग्रह अपनी उच्च और स्वराशि में प्रवेश करेंगे, जिसमें भूमि पुत्र मंगल ग्रह का भी नाम शामिल है। आपको बता दें कि मंगल ग्रह फरवरी में अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश करेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बनेंगे। मतलब इन राशियों की 2024 में किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है, क्योंकि एक तो मंगल ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिलेगी। साथ ही नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। इस राशि के जो लोग खुद का व्यापार करते हैं उनके लिए यह अवधि बहुत ही शुभ साबित होने वाला है। साथ ही इस समय आप बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। साथ ही जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उनको इस समय कार्यस्थल पर जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से धन स्थान पर होने जा रहा है। साथ ही मंगल ग्रह आपकी राशि के स्वामी भी है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति होती रहेगी। वहीं जो लोग लंबे समय से नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे थें उन्हें इस दौरान बेहतर मौके मिलने वाले हैं। वहीं व्यापारी वर्ग को फंसे हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं मंगल ग्रह आपकी राशि से पंचम और 12वें भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आप कोई प्रापर्टी भी खरीद- बेच सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
मंगल ग्रह के मकर राशि में गोचर करते ही आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि एक तो मंगल ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही मंगल ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। वहीं आपको भाई- बहनों का साथ भी मिलेगा। वहीं आपका काम- कारोबार अगर विदेश से जुड़ा हुआ है, तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं इस अवधि में आप अपने बुद्धि और बल से विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे। साथ ही इस दौरान आप कई असंभव कार्यों को संभव करने में सफल रहेंगे।