Hartalika Teej 2025 Rashi Anusar Saree Rang: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की मिट्टी से प्रतिमा बनाकर उनकी पूजा करती हैं। साथ ही, निर्जला व्रत रख माता पार्वती और भगवान शिव से अखंड सुहाग की प्रार्थना करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य और दांपत्य सुख का आशीर्वाद मिलता है। कहा जाता है कि यह व्रत पति की तरक्की और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। वहीं, ज्योतिष की मानें तो अगर व्रत रखने वाली महिलाएं इस दिन अपनी राशि के अनुसार साड़ी पहनती हैं तो इससे गृह कलह दूर होती है और जीवन में सकारात्मकता आती है। तो चलिए जानते हैं हरतालिका तीज पर सुहागिन स्त्रियां राशि अनुसार किस रंग की साड़ी पहनें।
मेष राशि
ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन लाल रंग की साड़ी पहनें।
वृषभ राशि
ज्योतिष के अनुसार, वृषभ राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन पीले या सफेद रंग की साड़ी पहनें।
मिथुन राशि
ज्योतिष के अनुसार, मिथुन राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन हरे या पीले रंग की साड़ी पहनें।
कर्क राशि
ज्योतिष के अनुसार, कर्क राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन सिल्वर या गुलाबी रंग की साड़ी पहनें।
सिंह राशि
ज्योतिष के अनुसार, सिंह राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन लाल या गुलाबी रंग की साड़ी पहनें।
कन्या राशि
ज्योतिष के अनुसार, कन्या राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन नीले रंग की साड़ी पहनें।
तुला राशि
ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन आसमानी रंग की साड़ी पहनें।
वृश्चिक राशि
ज्योतिष के अनुसार, वृश्चिक राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन गुलाबी या लाल-मैरून रंग की साड़ी पहनें।
धनु राशि
ज्योतिष के अनुसार, धनु राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन पीले रंग की साड़ी पहनें।
मकर राशि
ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन नीले या बैंगनी रंग की साड़ी पहनें।
कुंभ राशि
ज्योतिष के अनुसार, कुंभ राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन बैंगनी या आसमानी रंग की साड़ी पहनें।
मीन राशि
ज्योतिष के अनुसार, मीन राशि वाले जातकों की महिलाएं इस दिन पीले या नारंगी रंग की साड़ी पहनें।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।