Happy Basant Panchami 2019 Wishes Images: बसंत पंचमी पर आप भी अपने अजीज दोस्तों और साथियों को शुभकामनाएं दे रहे होंगे। लेकिन आपके जो अजीज साथी आपसे दूर हैं उन्हें आप कैसे विश करेंगे? वैसे सबसे आसान और बढ़िया है मोबाइल एसएमएस या मैसेजिस के जरिए भी शुभकामनाएं देना। अपने दूर बैठे दोस्तों और रिश्तेदारों को आप मोबाइल एसएमएस के जरिए विश कर सकते हैं। लेकिन विश करने के लिए आपको जरूरत होगी कुछ बढ़िया Greetings और Messages कोट्स की। या फिर आप शायराना अंदाज में भी विश कर सकते हैं। हम आपको कुछ कोट्स और मैसेजिस बताएंगे जिनसे आप बसंत पंचमी विश कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले थोड़ा सा बसंत पंचमी के बारे में जान लेते हैं।

हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस दिन विद्या और बुद्धि की देवी माता सरस्वती की आराधना की जाती है। माना जाता है किसी की कुंडली में विद्या बुद्धि का योग नहीं है या शिक्षा में बाधा आ रही है तो इस दिन मां शारदा की आराधना करनी चाहिए। सरस्वती पूजन के बाद गणेश जी की पूजा होती है और फिर रति और कामदेव की पूजा करना भी शुभ होता है। चलिए अब जानते हैं कोट्स और मैसेजिस जिनसे आप बसंत पंचमी विश कर सकते हैं।