Happy Sawan Shivratri 2023: आज देशभर में सावन शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के कोने-कोने में मौजूद शिवालयों में भक्तों की काफी भीड़ है। आज से ही कांवड़ यात्रा भी समाप्त हो जाएगी और शिव भक्त शिवलिंग में पूरी श्रद्धा के साथ जल अर्पित करेंगे। हिंदू धर्म में सावन शिवरात्रि का विशेष महत्व है। इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। इसके साथ ही शिवलिंग में कुछ चीजों को अर्पित करने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के हर संकट को हर कर सुख-समृद्धि, सौभाग्य, धन-संपदा का आशीर्वाद देते हैं। आज के दिन बाबा की पूजा करने के साथ-साथ इन संदेशों और तस्वीरों के माध्यम से अपने दोस्तों, करीबियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
भोले की महिमा है अपरंपार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें।
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव की शक्ति से।
शिव की भक्ति से।।
खुशियों की बहार मिले।
महादेव की कृपा से।।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार।।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
सावन शिवरात्रि का हार्दिक शुभकामनाएं
आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन
शिव की भक्ति में डूब जाने दो
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
ना कोई चिंता
ना कोई भय
जब साथ में हो डमरू वाले
त्रिशूल धारी, त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दें, जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सबके प्रिय भूतभावन भगवान शिव
जो करते हैं उनकी आराधना
नहीं रहता है उनको कोई दुख-क्लेश
हो जाती है पूरी मनोकामना
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं