गणेश चतुर्थी से दस दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव शुरु हो जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस त्योहार को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, केरल आदि प्रदेशों में मुख्य तौर पर मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास मैसेज और फेसबुक स्टेटस के जरिए आप अपने सगे संबंधियों को गणेशोत्सव की बधाई दे सकते हैं।

आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!!

***

पार्वती का लाडला, शिवजी के प्यारे…
लडुअन खा के जो मुसिक सवारे,
वो है जय गणेश देवा हमारे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी…

***

धरती पर बारिश की बूंदें बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
“गणेशजी” से बस यही दुआ है,
आप खुशी के लिए नहीं खुशी आप के लिए तरसे।

***

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है।
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
जय श्री गणेश!

***

आपके और आपके परिवार के लिए
गणेशोत्सव का दिन खुशियां लाए
आज आप जो भी मांगें
ईश्वर की कृपा से सब कुछ पायें
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें

***

जय देव, जय देव जय मंगलमूर्ति,
श्री मंगलमूर्ति, दर्शन करते होवे कामनापूर्ति,
जय देव, जय देव, हैप्पी गणेश चतुर्थी…

***

गणेश जी आपको नूर दें,
खुशियां आपको संपूर्ण दें,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेशजी आपको सुख संपति भरपूर दें…

***

भगवन श्री गणेश की कृपा आप पर बनी रहे
हर दम, हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आए कोई गम
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें

गणेश चतुर्थी से संबंधित बाकी खबरें पढ़ने के लिए यहां