Guru Vakri 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रहों और नक्षत्रों का एक निश्चित समय अंतराल के बाद स्थान परिवर्तन होता रहता है। ग्रहों के इस परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों के ऊपर भी होता है। इस महीने के आखिर में यानी 29 जुलाई को देवगुरु बृहस्पति के अपनी ही स्वराशि मीन में वक्री होने जा रहे हैं।
बता दें कि 29 जुलाई को गुरु ग्रह अपनी राशि मीन में वक्री होंगे और 119 दिन तक इसी गति में रहेंगे। दिल्ली के न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार ने जनसत्ता डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि गुरु के वक्री होने की वजह से कुछ राशियों के जातकों पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां-
वृषभ राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ राशि के 11वें भाव में गुरु वक्री होने जा रहे हैं। ग्यारहवां भाव आय और लाभ का होता है। ऐसे में इस दौरान वृषभ राशि के जातकों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है। कारोबार में धन लाभ हो सकता है और आय के नए स्रोत बनेंगे। साथ ही कोई व्यावसायिक डील भी फाइनल हो सकती है। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो इस दौरान आपकी कार्यशैली में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे कार्यालय में आपकी वाहवाही हो सकती है। इस दौरान विद्यार्थियों को भी लाभ होगा।
मिथुन राशि: गुरु ग्रह मिथुन राशि के दशम भाव में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में देवगुरु बृहस्पति के स्थान परिवर्तन करते ही मिथुन राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। दशम भाव नौकरी, बिजनेस और कार्यक्षेत्र को दर्शाता है, इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। गुरु वक्री के दौरान मिथुन राशि के लोगों का प्रमोशन हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार, इस समय आपके नए व्यावसायिक संबंध भी बन सकते हैं और कारोबार का विस्तार हो सकता है।
कर्क राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति कर्क राशि के नवम भाव में वक्री होने वाले हैं। ऐसे में कर्क राशि के जातकों के भाग्य और विस्तार में वृद्धि के साथ बेहतर परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है। साथ ही व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा हो सकता है। गुरु गोचर की अवधि में रुके हुए कार्यों में गति आएगी। इसके अलावा आपको कोई नया व्यवसाय शुरू करने या उसी में निवेश करने के कई मौके मिलेंगे।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए भी गोचर की अवधि बेहद शुभ साबित होने वाली है। इस दौरान आपको वित्तीय लाभ हो सकता है। हालांकि नौकरी के मामले में इस राशि के जातकों को मध्यम संतुष्टि का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यदि आप व्यवसाय में हैं, तो आपको अच्छा लाभ होगा।