Guru Uday 2023: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि गुरु ग्रह उदय हो गए हैं और उन्होंने हंस राजयोग बनाया है। जिससे 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए हंस राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में गोचर कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं जो लोग पार्टनरशिप का काम शुरू करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं। वहीं इस अवधि में अविवाहित लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है। साथ ही करियर में नए अवसर मिल सकते हैं और बिजनस में बड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है। वहीं इस समय जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं इस अवधि में कोई योजना सफल हो सकती है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
हंस राजयोग बनना कर्क राशि के जातकों को लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर उदित हुए हैं। इसलिए इस समय आपके आजीविका के संसाधनों में वृद्धि होगी। साथ ही नया काम शुरू करने के लिए समय अच्छा है। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है और आपके बॉस आपकी कार्यक्षमता को देखकर आपकी तारीफों के पुल बांधेंगे। वहीं करियर में नए अवसर मिल सकते हैं और बिजनस में बड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है। साथ ही आप नए- नए आईडिया से धन कमाने में सफल रहेंगे। लेकिन आप पर शनि की ढैय्या चल रही है, इसलिए थोड़ा सेहत को लेकर ध्यान रखें।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए हंस राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में उदित हुए हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। भाग्योदय हो सकता है। आर्थिक स्थिति की बात करें तो इस अवधि में आपकी बचत बढ़ेगी और आपको बिजनस में विदेशी स्रोत से लाभ मिल सकता है। वहीं इस समय आप काम- कारोबार से संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं। छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई कर सकते हैं। साथ ही इस समय आप आध्यामत्म से जुड़ेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। साथ ही इस समय आपको पिता का सहयोग प्राप्त होगा।