Ahoi Ashtami 2021: अहोई अष्टमी का त्योहार संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है। इस दिन माताएं पूरे दिन निर्जल उपवास रखती हैं, फिर शाम को तारे निकलने के बाद व्रत का पारण करती हैं। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। हालांकि इस साल अहोई अष्टमी के मौके पर एक खास योग बन रहा है। दरअसल, 28 अक्टूबर को गुरु-पुष्य नक्षत्र रहेगा, जिस खास दिशा में यह ग्रह योग बन रहा है, वह 667 साल पड़ रही है।
खास बात तो यह है कि अहोई अष्टमी के पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी रहेगा। इसलिए अहोई अष्टमी का दिन खरीदादारी और निवेश के लिहाज से बेहद ही शुभ माना जा रहा है। बता दें कि पुष्य नक्षत्र में दान-पुण्य करने से काफी लाभ मिलता है। व्यक्ति अपनी राशि अनुसार खरीददारी और निवेश कर सकते हैं।
मेष: गुरु-पुष्य नक्षत्र में मेष राशि के जातक जमीन, मकान, खेती और उससे जुड़े सामान में निवेश कर सकते हैं, इसके शुभ परिणाम मिलेंगे।
वृषभ: इस राशि के लोग अनाज, कपड़ा, चांदी, ऑटो पार्ट्स और सौंदर्य सामग्री आदि चीजे में निवेश कर सकते हैं।
मिथुन: इस राशि के लोग अहोई अष्टमी के दिन कागज, लकड़ी, पीतल, गेहूं, दाल, कपड़ा, स्टील, तेल, सीमेंट और खनिज आदि में निवेश कर सकते हैं।
कर्क: इस राशि के लोग चांदी, चावल, कपड़े, प्लास्टिक, अनाज, खाद्य पदार्थ और खिलौने आदि में निवेश कर सकते है।
सिंह: सिंह राशि के लोग सोना, गेहूं, कपड़ा, दवाइयां, रत्न, सौन्दर्य सामग्री, जमीन और जायदाद आदि में निवेश कर सकते हैं।
कन्या: इस राशि के जातक कोचिंग सेंटर, सोना, दवाइयां, केमिकल, फर्टिलाइजर, चमड़े से बना सामान और खेती के उपकरण खरीद सकते हैं।
तुला: तुला राशि के जातक सीमेंट, स्टील, दवाइयां, केमिकल, कपड़ा, तार, इस्पात, कोयला, रत्नों, प्लास्टिक और कंप्यूटर आदि में निवेश कर सकते हैं।
वृश्चिक: इस राशि के जातक जमीन, मकान, दुकान, खेती, सीमेंट और मेडिकल के सामान में निवेश कर सकते हैं।
मकर: इस राशि के जातक अहोई अष्टमी के दिन लोहा, इस्पात, केबल, तेल, इलेक्ट्रानिक्स और वाहन आदि में निवेश कर सकते हैं।
कुंभ: इस राशि के जातक केबल, तेल और इलेक्ट्रानिक्स के सामान में निवेश कर सकते हैं।
मीन: मीन राशि के जातक आभूषण, रत्न, सोना, अनाज, कपास और चांदी आदि में निवेश करके लाभ कमा सकते हैं।