Hans And Malavya Rajyog: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को विलासता, भौतिक सुख, संसारिक सुख, वैभव, धन, संगीत कला का कारक माना जाता है। वहीं गुरु ग्रह को समृद्धि, सात्विक धन, आध्यात्म, ज्योतिष और वैवाहिक सुख का कारक माना जाता है। इसलिए जिन व्यक्ति की कुंडली में यह दोनों ग्रह शुभ स्थित होते हैं तो उनको जीवन में इन क्षेत्रों से संबंधित कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है। साथ ही यश और वैभव की प्राप्ति होती है।
Rajyog: महाभाग्य राजयोग बनने से व्यक्ति होता है भाग्यशाली और प्रसिद्ध, अकूत धन- संपत्ति के बनते हैं मालिक, देखें- कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं बन रहा है ये राजयोग
वहीं यह दोनों ग्रह अपनी उच्च या स्वराशि में संचऱण करते हैं तब हंस और मालव्य राजयोग का निर्माण होता है। आपको बता दें कि नवंबर में शुक्र और गुरु के अपने स्वराशि में संचऱण से हंस और मालव्य राजयोग बनाने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मालव्य और हंस राजयोग का बनना मिथुन राशि के लोगों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव पर उच्च के विराजमान होंगे और साथ गुरु दूसरे भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपको कार्य में सिद्धि मिलेगी। साथ ही इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होगी। इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही उनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। वहीं आपको संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही इस समय जो दंपत्ति संतान पाने के इच्छुक हैं उनको संतान की प्राप्ति हो सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए हंस और मालव्य राजयोग बनना सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्यंकि हंस राजयोग आपकी राशि से सप्तम भाव पर बनने जा रहा है। वहीं मालव्य राजयोग आपकी राशि से इनकम भाव पर बनेगा। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आफको इंवेस्टमेंट में लाभ हो सकता है। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए मालव्य और हंस राजयोग बनना सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से दूसरे स्थान पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। साथ ही कोई व्यापारिक समझौता हो सकता है। साथ ही पार्टनरशिप का आप काम शुरू कर सकते हैं। वहीं इस समय आप विदेश यात्रा भी कर सकते हैं। इस दौरान आपकी वित्तीय स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है आपको बस इस मौके का लाभ उठाना है। साथ ही गुरु ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान संचऱण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए माध्यम बन सकते हैं।