Guru Gochar In Bharani Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जिसका असर मावन जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि गुरु ग्रह ने भरणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया हैं। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिलता है। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
गुरु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही सिंह राशि के लोगों को इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत है उन्हें इस अवधि में काफी धन लाभ होगा। वहीं इस समय आप किसी मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं जो प्रतियोगी छात्र हैं, उनको किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। वहीं आप इस अवधि में छोटी या बड़ी यात्रा पर जा सकते हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। वहीं जो नौकरपेशा लोग हैं। उनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट का योग बन रहा है। साथ ही अगर आप कारोबारी हैं तो यह समय अपने काम और अपनी कंपनी को बढ़ाने के लिए बेहद शानदार है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा अच्छी रहेगी। वहीं इस समय आपको पिता का साथ मिलेगा। वहीं इस समय आप वाहन और प्रापर्टी भी खरीद सकते हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
गुरु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन धनु राशि के लोगों को करियर- कारोबार में तरक्की मिल सकती है, इसलिए इस समय आपको करियर में उन्नति मिल सकती है। वहीं अगर आप व्यापारी हैं तो आप नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। साथ ही व्यापार का विस्तार कर सकते हैं। इस राशि के जो लोग निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं उन्हें प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं। साथ ही आपकी आय में भी वृद्धि होगी। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही मनोकामना आपकी पूरी होगी।