Rahu Gochar in Meen 2023: वैदिक ज्योतिष अनुसार राहु ग्रह 30 अक्टूबर को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। मतलब राहु ग्रह मेष से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे गुरु चांडाल योग खत्म होने जा रहा है। ऐसे में इस योग के खत्म होने से 3 राशि के जातकों की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों को गुरु चांडाल योग खत्म होने से हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। क्योंकि एक तो राहु और गुरु की दृष्टि आपकी राशि पर पड़ रही थी। साथ ही यह युति आपकी राशि से सप्तम भाव पर बन रही थी, जिससे आपके वैवाहिक जीवन में तनाव चल रहा था, तो वो अब खत्म हो सकता है। साथ ही धन और करियर के मामले में भी आपके लिए शुभ योग बनेंगे और मनचाहा फल मिलेगा। वहीं समाज में आपके मान- सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। वहीं इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ मिल सकता है। साथ ही अविवाहित लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
गुरु चांडाल खत्म होने से कर्क राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह युति आपकी राशि से दशम भाव में बन रही थी। इसलिए काम- कारोबार में आपको जो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, उससे आपको निजात मिलेगी। साथ ही इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं। वहीं इ व्यापारियों को अच्छा लाभ हो सकता है और नौकरीपेशा लोगों को इस वक्त प्रमोशन मिल सकता है। साथ ही इस समय आपको पैतृक संपत्ति का लाभ हो सकता है। साथ ही पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
गुरु और राहु की युति खत्म होने से आप लोगों को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से नवम भाव में बन रही थी। इसलिए इस समय आपको जो किस्मत का साथ नहीं मिल रहा था, वो अब मिलने लगेगा। साथ ही जो काम रुके हुए थे वो बनने लगेंगे। आय में वृद्धि होगी और अगर आप व्यापारी हैं तो आपको नए मौके मिलेंगे। जो लोग संतान सुख से वंचित हैं उनको सुख की प्राप्ति होगी। वहीं पिता के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। वहीं छात्रों को लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। मतलब वह किसी परीक्षा में पास हो सकते हैं।