Diamond Gemstone Benefits: हीरा रत्न का संबंध शुक्र ग्रह से होता है और शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग आदि का कारक माना जाता है। मतलब हीरा पहनने से इन सेक्टरों में व्यक्ति का प्रभाव बढ़ता है। साथ ही अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो भी हीरा धारण करने से शुक्र के अशुभ प्रभाव में कमी आती है। आइए जानते हैं हीरा धारण करने की सही विधि और इसके पहनने के फायदे…
ये लोग कर सकते हैं हीरा धारण
वैदिक ज्योतिष अनुसार हीरा रत्न वृष, मिथुन, कन्या तुला और कुंभ राशि और लग्न वाले लोगों के लिए लाभप्रद होता है। वहीं जिन लोगों की राशि वृष और तुला है, वो लोग भी हीरा धारण कर सकते हैं। क्योंकि इन राशियों के स्वामी खुद शुक्र देव हैं। साथ ही अगर डली में शनि और शुक्र ग्रह उच्च के स्थित हैं तो भी आप हीरा धारण कर सकते हैं। वहीं कुंडली में शुक्र ग्रह योगकारक या सकारात्मक स्थित हैं, तो आप हीरा धारण कर सकते हैं। वहीं शुक्र ग्रह की अगर महादशा चल रही हो और शुक्र ग्रह कुंडली में सकारात्मक स्थित हैं तो भी हीरा पहन सकते हैं। वहीं हीरा के साथ माणिक्य और मोती नहीं धारण करना चाहिए। अन्यथा नुकसान हो सकता है।
जानिए हीरा पहनने के लाभ
हीरा धारण करने से व्यक्तित्व में निखार आता है। आकर्षण बढ़ता है। साथ ही हीरा रत्न पहनने से वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहता है। वहीं जो लोग मीडिया, फैशन डिजाइंनिग, फिल्म लाइन से जुड़े हुए हैं, वो लोग हीरा धारण कर सकते हैं। हीरा धारण करने से आयु में भी वृद्धि होती है।
इस विधि से करें धारण
हीरा बाजार में बहुत मंहगा आता है। इसलिए हीरा 0.50 से 2 कैरेट तक का खरीद सकते हैंं। वहीं अंगूठी को सोने या चांदी के धातु में जड़वाकर धारण कर सकते हैं। ,साथ ही इसे शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को सूर्य के उदय होने के बाद धारण करना चाहिए। हीरा धारण करने से पहले इसे दूध, गंगा जल, मिश्री और शहद से शुद्ध कर लें। इसके बाद अंगूठी को धाऱण कर लें।