Amalaka and Papmochani Ekadashi Date 2025: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत महत्वपूर्ण व्रतों में से एक माना जाता है। यह व्रत हर माह में दो बार आता है, एक शुक्ल और दूसरा कृष्ण पक्ष में। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन श्री हरि विष्णु की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने और व्रत रखने से व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि और धन-दौलत की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जातकों पर लक्ष्मी माता और विष्णु जी की खास कृपा बरसती है। वहीं, फिलहाल मार्च का महीना चल रहा है और ऐसे में लोग मार्च के महीने में पड़ने वाली एकादशी तिथि के बारे जानने चाहते हैं। तो आपको बता दें कि इस साल मार्च महीने में आमलकी और पापमोचिनी एकादशी पड़ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं मार्च माह में एकादशी का व्रत कब-कब रखा जाएगा। साथ ही, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पारण का समय।
मार्च 2025 एकादशी व्रत तिथियां (March Ekadashi Vrat 2025 Dates)
आमलकी एकादशी व्रत- 10 मार्च 2025
पापमोचिनी एकादशी व्रत- 25 मार्च 2025
मार्च में आमलकी एकादशी कब है? (Amalaka Ekadashi Vrat 2025)
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह एकादशी महाशिवरात्रि और होली के बीच में पड़ती है। पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 9 मार्च 2025 को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी जिसका समापन 10 मार्च को सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर होगा। ऐसे में आमलकी एकादशी का व्रत 10 मार्च 2025 को रखा जाएगा।
आमलकी एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त
आमलकी एकादशी व्रत का पारण 11 मार्च 2025 को किया जाएगा। ऐसे में इस दिन पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 50 मिनट से सुबह 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। आपको बता दें कि हिंदू धर्म में पारण का विशेष महत्व होता है। इसलिए किसी भी व्रत का पारण
शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए।
मार्च में पापमोचिनी एकादशी कब है? (Papmochani Ekadashi Vrat 2025)
पापमोचिनी एकादशी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में आती है और होलिका दहन तथा चैत्र नवरात्रि के मध्य पड़ती है। यह एकादशी व्यक्ति को उसके पिछले जन्मों और इस जन्म के पापों से मुक्त करने वाली मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से न केवल पापों का नाश होता है बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक शांति भी मिलती है। पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 25 मार्च को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 26 मार्च को सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर होगा। ऐसे में पापमोचिनी एकादशी का व्रत 26 मार्च 2025 को रखा जाएगा।
पापमोचिनी एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, पापमोचिनी एकादशी व्रत का पारण 26 मार्च 2025 को किया जाएगा। ऐसे में इस दिन पारण का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से शाम 4 बजकर 24 मिनट के बीच रहेगा।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।