August 2025 Ekadashi List: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और पूरे भक्ति भाव से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। आपको बता दें कि आज से अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और ऐसे में लोग इस महीने में पड़ने वाली एकादशी तिथि के बारे जानने चाहेंगे। तो आपको बता दें कि इस साल अगस्त महीने में पुत्रदा और अजा एकादशी पड़ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं इस माह में पड़ने वाली एकादशी की तिथियां और पूजा का शुभ मुहूर्त…
अगस्त 2025 एकादशी व्रत की तिथियां (August Ekadashi Vrat 2025 Dates)
- पुत्रदा एकादशी व्रत- 06 अगस्त 2025
- अजा एकादशी व्रत- 19 अगस्त 2025
अगस्त में पुत्रदा एकादशी 2025 कब है? (Shravana Putrada Ekadashi Vrat 2025)
सावन माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 04 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी जिसका समापन 5 अगस्त को सुबह 1 बजकर 12 मिनट पर होगा। ऐसे में पुत्रदा एकादशी का व्रत 5 अगस्त 2025 को रखा जाएगा। ज्योतिषियों की मानें इस बार पुत्रदा एकादशी पर रवि और भद्रावास का शुभ योग बन रहा है। इन योगों में पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें:
पुत्रदा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त (Shravana Putrada Ekadashi Shubh Muhurat)
- ब्रह्म मुहूर्त- 04:48 ए एम से 05:32 ए एम
- अभिजित मुहूर्त- 12:19 पी एम से 01:10 पी एम
- विजय मुहूर्त- 02:54 पी एम से 03:45 पी एम
- गोधूलि मुहूर्त- 07:12 पी एम से 07:34 पी एम
मच्छर और कॉकरोच मारना क्या पाप है? प्रेमानंद महाराज ने दिया चौंकाने वाला जबाव
पुत्रदा एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त (Shravana Putrada Ekadashi Paran Time)
पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 06 अगस्त 2025 को किया जाएगा। ऐसे में इस दिन पारण का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 58 मिनट पर है। आपको बता दें कि हिंदू धर्म में पारण का विशेष महत्व होता है। इसलिए किसी भी व्रत का पारण शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए।
अगस्त में अजा एकादशी 2025 कब है? (Aja Ekadashi Vrat 2025)
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी के रूप में मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, इस बार अजा एकादशी व्रत की तिथि 19 अगस्त को है। वैदिक पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि का आरंभ 18 अगस्त को शाम 05 बजकर 22 मिनट से होगा और इस तिथि का समापन 19 अगस्त को शाम 03 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। ऐसे में 19 अगस्त को अजा एकादशी मनाई जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन त्रिपुष्कर योग का निर्माण हो रहा है।
अजा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त (Aja Ekadashi 2025 Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त- 04:50 ए एम से 05:35 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 12:16 पी एम से 01:07 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:49 पी एम से 03:40 पी एम
गोधूलि मुहूर्त-07:03 पी एम से 07:26 पी एम
मच्छर और कॉकरोच मारना क्या पाप है? प्रेमानंद महाराज ने दिया चौंकाने वाला जबाव
एकादशी व्रत का महत्व (Ekadashi 2025 Importance)
धार्मिक ग्रंथों और पुराणों में एकादशी तिथि को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायी माना गया है। इसे हरि वासर और विष्णु प्रिय दिन भी कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि एकादशी व्रत का पुण्यफल यज्ञ, दान और तीर्थ स्नान से भी कहीं अधिक फलदायी होता है। गरुड़ पुराण और पद्म पुराण में भी एकादशी व्रत की महिमा का वर्णन किया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने से धन, धान्य, सुख और समृद्धि प्राप्त होती है। साथ ही व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।