Sapne Mein Shadi Dekhna: सोते समय किसी व्यक्ति को सपने आने स्वभाविक होते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये जरूरी नहीं कि जो सपना आपने देखा हो उसका असल जिंदगी में भी वो ही मतलब हो। वहीं कुछ सपने देखकर हमको डर का अनुभव होता है तो कुछ सपने देखकर हमको सुखद अनुभाव होता है। वहीं स्वप्न शास्त्र अनुसार जो सपने सुबह देखे जाते हैं वह सच साबित होते हैं। वहीं यहां हम बात करने जा रहे हैं सपने में बारात, खुद की शादी और डांस देखने का क्या मतलब होता है। आइए जानते हैं…
सपने में विवाह की तैयारी देखना
स्वप्न शास्त्र अनुसार आपको यदि शादी की तैयारी के सपने आते हैं तो इनको शुभ नहीं माना जाता है। वहीं इसका अर्थ है कि आपको आने वाले दिनों में आप किसी समस्या में घिर सकते हैं। साथ ही आपको काम- कारोबार में हानि का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपको अशुभ सूचना मिल सकती है। वहीं धन फंस सकता है।
सपने में शादी का जोड़ा देखना
यदि सपने में आप किसी महिला या किसी और को शादी के जोड़े में देखते हैं तो यह एक मंगलकारी संकेत है। इसका अर्थ है कि आपको कहीं से आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपके संबंध लोगों के साथ बेहतर होंगे। धनलाभ के योग बनेंगे।
सपने में बारात देखना
स्वप्न शास्त्र मुताबिक यहि सपने में किसी रिश्तेदार या दोस्त की बारात देखते हैं, तो यह एक अच्छा संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है या इच्छाओं की पूर्ति होने वाली है। आने वाले दिनों में मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।
सपने में डांस करना और देखना
यदि कोई व्यक्ति खुद को या किसी और को सपने में डांस करते हुए देखता है तो यह अच्छा संंकेत माना गया है। इसका अर्थ है कि आने वाले दिनोंं में उसको कोई शुभ सूचना मिल सकती है। साथ ही आपको कहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है।
