Hans Mahapurush Rajyog: वैदिक पंंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व इस साल 20 अक्टूबर को है। वहीं दिवाली से पहले गुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे। जिससे हंस महापुरुष राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में दिवाली पर हंंस महारपुरुष राजयोग बन रहा है। जिसे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही आय में जबरदस्त वृद्धि और नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Libra Zodiac)
आप लोगों के लिए हंस राजयोग का बनना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से दशम स्थान पर बनेगा। इसलिए इस समय आपको प्रमोशन, नई जिम्मेदारियां या सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि मिल सकती है। इस समय आपकी नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति बढ़ेगी, जिससे सहकर्मी और वरिष्ठ आपकी प्रशंसा करेंगे। वहीं कारोबार करने वालों को बेहतर लाभ के योग बनेंगे। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन की बचत करने में सफलता मिलेगी, जिससे जमा पूंजी बढ़ेगी. इसके अलावा लव लाइफ अच्छी रहेगी और वैवाहिक जीवन में सुधार होगा। वहीं पिता और गुरु के साथ संंबंध अच्छे रहेंगे।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए हंस राजयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं मेहनत का पूरा फल मिलेगा। साथ ही व्यापार में बड़े सौदे और लाभ के योग हैं. जो काम लंबे समय से रुके हुए थे, वे इस समय पूरे होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही इस अवधि में आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
हंस महापुरुष राजयोग बनने से वृश्चिक राशि के जातकों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से नवम भाव संचरण करेंगे।। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी रूचि धर्म-कर्म के कार्यों में रहेगी। साथ ही आप छोटी या बड़ी यात्रा कर सकते हैं। इसलिए इस समय दौरान आपकी आध्यात्मिक उन्नति होगी। वहीं परिवार के साथ रिश्तों में बेहतरी आएगी। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को दिवाली के बाद नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं जो आपके करियर में चार चांद लगा सकते हैं। वहीं कारोबारियों की मेहनत रंग लाएगी। साथ ही इस समय प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।