Conjunction Of Saturn And Venus 2026: ज्योतिष अनुसार साल 2026 में ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। क्योंकि इस साल कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे तो वहीं कुछ ग्रह वक्री और मार्गी होंग। आपको बता दें कि साल 2026 की शुरुआत में दो मित्र ग्रह कर्मफल दाता शनि और वैभव के दाता शुक्र ग्रह की युति मीन राशि में बनने जा रही है। ज्योतिष अनुसार शनि और शुक्र दोनों में मित्रता का भाव है ऐसे में इन दोनों की युति बनने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही 2026 की शुरुआत में इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और शुक्र की युति अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से इनकम और लाभ स्थान पर बनेगी। इसलिए इस समय आपकी आय़ में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है। वहीं इस समय आपकी आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। साथ ही निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। वहीं व्यापारियों को अचानक से बड़ा मुनाफा हो सकता है। साथ ही शत्रु पर विजय मिलेगी और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। वाहन खरीदने या नया घर लेने का सपना भी पूरा हो सकता है।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और शुक्र की युति सकारात्मक साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव पर बनेगी। इसलिए इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा समाज में मिलेगी। साथ ही व्यापार में विस्तार होगा और नए व्यापारिक संबंध बनेंगे। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ मिल सकता है। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं नौकरीपेशा जातक अधिक धन कमा सकेंगे। साथ ही आपने जो लंबे समय से योजनाएँ रुकी थीं, उनमें गति आएगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शनि और शुक्र का संयोग मिथुन राशि के लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से नवम स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आप अधिक आत्मविश्वासी बनेंगे और आपके नेतृत्व गुणों में निखार आएगा। नौकरी में प्रमोशन मिलने के पूरे योग हैं। स्टूडेंट्स जातकों को करियर में सफलता मिलेगी। यह समय जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास लेकर आएगा. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। वहीं आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
