Choti Diwali 2025 Hanuman Ji Puja Muhurat and Vidhi: सनातन धर्म में हनुमान जी को चिरंजीवी यानी अमर देवता माना गया है। माना जाता है कि वे हर युग में अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए मौजूद रहते हैं। दीपावली से एक दिन पहले यानी कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ‘छोटी दिवाली’ कहा जाता है। इस साल छोटी दीवाली आज यानी 19 अक्टूबर 2025 को मनाई जा रही है। इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और भक्ति से संकटमोचन की पूजा-अर्चना करने से हनुमान जी अपने भक्तों को बल, बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद देते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं छोटी दिवाली पर हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि, भोग और मंत्र के बारे में…
छोटी दिवाली पर हनुमान जी की पूजा का मुहूर्त (Choti Diwali 2025 Hanuman Ji Puja Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 19 अक्टूबर को दोपहर 01:51 बजे से शुरू होकर 20 अक्टूबर को दोपहर 03:44 बजे तक रहेगी। ज्योतिष के अनुसार, छोटी दिवाली के दिन यानी 19 अक्टूबर 2025 को ही हनुमान जी की विशेष पूजा करना शुभ माना गया है। पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त रात 11:41 बजे से लेकर 20 अक्टूबर को 00:31 बजे तक रहेगा। ऐसा माना जाता है कि इस समय में की गई पूजा से हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।
छोटी दिवाली पर हनुमान पूजा की विधि (Choti Diwali 2025 Hanuman Ji Puja Vidhi)
छोटी दिवाली के दिन प्रातः स्नान आदि से निवृत होकर, हनुमान जी के सामने स्वच्छ वस्त्र पहनकर बैठें। पूजा आरंभ करने से पहले बजरंग बली का ध्यान करें। सबसे पहले नारंगी सिंदूर और देसी घी मिलाकर हनुमान जी का चोला तैयार करें। बता दें कि इसे केवल पुरुष ही चढ़ा सकते हैं। हालांकि महिलाएं इस चोले की तैयारी में सहायता कर सकती हैं। सिंदूर का चोला चढ़ाने के बाद, चांदी की वरक का चोला भी अर्पित करें। इससे हनुमान जी अत्यंत प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी को मीठा पान बहुत प्रिय है। इसलिए इस दिन उन्हें मीठा पान जरूर चढ़ाएं। इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है। हनुमान जी को तुलसी अत्यंत प्रिय है। उन्हें तुलसी की माला अर्पित करें और तुलसी के पत्तों से उनका श्रृंगार करें। इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति पर कोई संकट है या परिवार में कोई गंभीर बीमारी है, तो बजरंग पाठ अवश्य करें। पूजा के अंत में हनुमान जी की आरती करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हनुमान जी का प्रिय भोग (Choti Diwali 2025 Hanuman Ji Bhog)
संकटमोचन हनुमान जी को बूंदी लड्डू के साथ जलेबी, इमरती, पान का बीड़ा और मौसमी फलों का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है।
छोटी दिवाली पर करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप (Choti Diwali 2025 Hanuman Ji Mantra)
- ॐ ऐं ह्रीं हनुमते श्री रामदूताय नमः
- ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय
- ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय रामसेवकाय
- ॐ हं हनुमंताय नमः
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।