Chhath Puja 2025 Full Samagri List in Hindi: छठ पूजा का पावन पर्व हर साल दिवाली के कुछ दिनों बाद मनाया जाता है। यह चार दिवसीय उत्सव नहाय-खाय से शुरू होकर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल छठ पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है, जिसका समापन 28 अक्टूबर को होगा। ऐसे में व्रत और पूजा के सभी नियमों का पालन करने के लिए जरूरी है कि सभी सामग्री पहले से तैयार कर ली जाए। अगर आप पूरी सामग्री लिस्ट समय रहते तैयार कर लेंगे, तो पूजा के दौरान किसी चीज की कमी नहीं होगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं छठ पूजा की पूरी सामग्री लिस्ट के बारे में….
छठ पूजा 2025 शुभ मुहूर्त (Chhath Puja 2025 Shubh Muhurat)
छठ पूजा का शुभारंभ कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि से होता है। पंचांग के अनुसार, इस बार षष्ठी तिथि 27 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगी और 28 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में संध्याकालीन अर्घ्य 27 अक्टूबर को और उगते सूर्य को अर्घ्य 28 अक्टूबर की सुबह दिया जाएगा।
छठ पूजा 2025 कैलेंडर (Chhath Puja 2025 Calendar)
- 25 अक्टूबर 2025 – नहाय खाय (छठ पूजा का पहला दिन)
- 26 अक्टूबर 2025 – खरना (छठ पूजा का दूसरा दिन)
- 27 अक्टूबर 2025 – डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य (छठ पूजा का तीसरा दिन)
- 28 अक्टूबर 2025 – उगते हुए सूर्य को अर्घ्य (छठ पूजा का चौथा दिन)
छठ पूजा 2025 पूजन सामग्री लिस्ट (Chhath Puja 2025 Samagri List)
गन्ना
कपूर
दीपक
अगरबत्ती
बाती
कुमकुम
चंदन
धूपबत्ती
माचिस
फूल
हरे पान के पत्ते
साबुत सुपाड़ी
शहद
हल्दी
मूली
पानी वाला नारियल
अक्षत
अदरक का हरा पौधा
बड़ा वाला मीठा नींबू
शरीफा
केला और नाशपाती
शकरकंदी
सुथनी
मिठाई, पीला सिंदूर
दीपक
घी
गुड़
गेंहू
चावल का आटा
सूप और टोकरियां
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।