Chaturgrahi Yog In Kundli: ज्योतिष शास्त्र अनुसार समय- समय पर ग्रह राशि परिवर्तन करके त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योग का निर्माण करते रहते हैं। जिसका प्रभाव देश- दुनिया सहित पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि वृश्चिक राशि में चतुर्ग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है। इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय अच्छा धनलाभ और काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

मकर राशि: चतुर्ग्रही योग का निर्माण आप लोगों को आय के मामले में अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि इस योग का निर्माण आपकी गोचर कुंडली के 11वें स्थान में होने जा रहा है। जिसे इनकम और लाभ का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आप व्यापार के सिलसिले से छोटी या बड़ी यात्रा भी कर सकते हैं। जो आपके लिए शुभ साबित हो सकती है।

कुंभ राशि: आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में यह योग बनने जा रहा है। जिसे कर्म और नौकरी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। साथ ही इस अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपको कार्यस्थल पर जूनियर और सीनियर का साथ मिल सकता है। साथ ही कोरोबार विस्तार के लिए यह समय अनुकूल है। वहीं इस दौरान आपको कार्यस्थल पर अपनी मेहनत का सकारात्मक फल मिलेगा। साथ ही अगर आपका व्यापार ऑयल, लोहा और खनिज से जुड़ा हुआ है तो आपको विशेष धनलाभ हो सकता है।

तुला राशि: चतुर्ग्रही योग बनना आप लोगों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में बनने जा रहा है। जिसे धन और वाणी का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही उधार या फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है। वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा।

साथ ही इस समय आप अपना बजट सही से बनाकर चलेंगे जिससे आपकी जमा पूंजी में वृद्धि होगी। निवेश के लिहाज से भी यह अवधि अनुकूल रहेगी।