Chandra Grahan on Holi 2025: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण का बड़ा महत्व होता है। क्योंकि ग्रहों के गोचर के साथ-साथ सूर्य और चंद्र ग्रहण का भी प्रभाव हर इंसान की जिंदगी पर किसी न किसी तरह पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार, इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025 यानी कि होली के दिन लगेगा। यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। लेकिन कुछ राशियों के लिए यह समय चुनौती भरा हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दौरान किन राशियों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। साथ ही, जानिए इससे बचने के ज्योतिष उपाय।

किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है?

मिथुन राशि (Mithun Rashi)

चंद्र ग्रहण के दौरान मिथुन राशि वाले जातकों को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। परिवार में किसी बात पर अनबन हो सकती है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है। आपके कार्यों में भी रुकावटें आ सकती हैं। इस समय किसी भी तरह के कानूनी मामलों में फंसने से बचें। अपनी बात सोच-समझकर बोलें। कोई भी बड़ा खर्च या निवेश करने से पहले दो बार सोचें। वरना इससे धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा चढ़ाएं।

सिंह राशि (Singh Rashi)

ज्योतिष के अनुसार, सिंह राशि वाले जातकों को इस ग्रहण के दौरान मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। करियर में कुछ रुकावटें आ सकती हैं और काम में मन कम लगेगा। इस समय कोई बड़ा फैसला लेने से बचें। सेहत को लेकर भी सतर्क रहना होगा, क्योंकि कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है। ज्यादा तनाव लेने से बचें और खुद को पॉजिटिव बनाए रखें। ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए भगवान शिव का अभिषेक करें और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।

तुला राशि (Tula Rashi)

तुला राशि वाले जातकों को चंद्र ग्रहण के दौरान सावधान रहना होगा। इस ग्रहण के कारण ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन मेहनत के हिसाब से सफलता नहीं मिलेगी। खर्चे अचानक बढ़ सकते हैं, जिससे आर्थिक दिक्कतें हो सकती हैं। फिजूल खर्ची से बचें। कार्यस्थल पर काम में मन नहीं लगेगा। सेहत को लेकर भी सतर्क रहना जरूरी होगा। ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाएं।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।