कई तरह का ज्योतिष होता है। जिसमें मुख्य रुप से हस्त रेखा ज्योतिष, अंक शास्त्र ज्योतिष, वास्तु शास्त्र ज्योतिष को ज्यादा इस्तेमाल में लिया जाता है। आज हम आपके लिए लाएं हैं अंक शास्त्र ज्योतिष से खास जानकारी,जिसके मुताबिक आप तय कर सकते हैं कि आपको जन्म तारीख के हिसाब से कौनसी वस्तु अपने घर में लानी चाहिए। प्रख्यात शास्त्रीय विधा वास्तु विज्ञान के अनुसार यदि आप अपने जन्म की तारीख को ध्यान में रखते हुए घर में वस्तु लाएं तो इसका काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। जानिए आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ के अनुसार कौन सी चीज घर में रखनी चाहिए।

अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महिने की पहली तारीख को हुआ है तो घर में बांसुरी लाना शुभ माना जाता है। पहली तारीख को जन्म लेने वाले लोगों को अपने घर में लकड़ी की एक बांसुरी लानी चाहिए। घर में लाकर इस बांसुरी को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए। जिन लोगों का जन्म 11 तारीख को भी हुआ तो भी यही करना चाहिए।
किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महिने की 2, 4 या 11 तारीख को हुआ है तो ऐसे लोगों को सफेद रंग का शो-पीस घर में रखना चाहिए। इस शो-पीस को घर की उत्तर-दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। इनका मुख उत्तर दिशा में रखना चाहिए तो वहीं इसकी पीठ दक्षिण दिशा में होने चाहिए।

जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है उनको अपने घर में रुद्राक्ष रखना चाहिए। ध्यान रहे रुद्राक्ष की माला नहीं होनी चाहिए। सिर्फ रुद्राक्ष लाकर उसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रख देना अच्छा माना जाता है।

जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है उन लोगों को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में कांच/शीशा रखना चाहिए। रखते समय ध्यान रहे कि ये टुकड़ा कहीं से टूटा ना हो। वहीं जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है उन्हें घर में लक्ष्मी जी या कुबेर भगवान की फोटो उत्तर दिशा में लगानी चाहिए।

किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महिने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है। उन्हें अपने घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर पंख लगाने चाहिए। अगर किसी व्यक्ति का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को  हुआ है तो घर में गहरे भूरे रंग का एक रुद्राक्ष लाकर घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रख देना चाहिए।

6, 17 या 26 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों को अपने घर में काला क्रिस्टल लाकर दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। वहीं जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है उन लोगों को अपने घर में एक पिरामिड घर लाकर दक्षिण दिशा में रख देना चाहिए।