Budhaditya Rajyog In Libra: वैदिक ज्योतिष में बुधादित्य राजयोग (Budhaditya Rajyog) को बेहद खास माना गया है। मतलब जिस भी जातक की जन्मकुंडली में इस राजयोग का निर्माण होता है। उस व्यक्ति को जीवन में धन की कमी नहीं रहती है। वहीं आपको बता दें कि ग्रह एक निश्चित अंतराल पर संयोग करके इस राजयोग को बनाते हैं। यह राजयोग सूर्य और बुध देव की युति के निर्माण से बनता है। आपको बता दें कि अक्टूबर में तुला राशि में इस योग का निर्माण होने जा रहा है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 ऐसी भाग्यशाली राशियां हैं, जिनका इस समय भाग्य चमक सकता है। साथ ही मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं मन प्रसन्न रहेगा। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
दिवाली बाद भूमिपुत्र मंगल करेंगे अपने ही घर में प्रवेश, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी के योग
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग का बनना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि ये योग आपकी राशि से किरयर और कारोबार के स्थान पर बनेगा। इसलिए इस समय जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको जॉब मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं आपकी करियर में तरक्की होगी और कारोबारियों के लिए यह लाभ का दौर साबित होगा। आपके कई अधूरे पड़े प्रॉजेक्ट इस वक्त आरंभ हो सकते हैं। वहीं इस समय कामकाज में आ रही बाधाएं दूर होंगी। साथ ही परिवार का पूरा साथ मिलेगा। वहीं संपत्ति तथा वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं। पिता और गुरु के साथ संबंध मजबूत होंगे।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से प्रथम स्थान पर बनेगा। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। साथ ही इस दौरान आपके कार्य करने की शैली बेहतर होगी। वहीं इस समय आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है और कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं अविवाहित लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है। साथ ही आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंंकि यह राजयोग आपकी राशि से पंचम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही निजी जीवन का बात करें तो, वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती हैं। वहीं परिवार के साथ यादगार समय बिताने का मौका मिल सकता है। वहीं आपको प्रेम संबंधोंं में सफलता मिल सकती है। साथ ही आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।
दिवाली बाद भूमिपुत्र मंगल करेंगे अपने ही घर में प्रवेश, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी के योग