Budh Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रहों के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। इसी तरह ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह जल्द ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं। वह मंगल की राशि मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। बुध के इस गोचर का असर कुछ राशियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। जानिए बुध के गोचर से किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ।
कब है बुध का गोचर?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध 31 मार्च को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि में 7 जून को शाम 7 बजकर 58 मिनट तक रहेंगे और फिर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
बुध के गोचर से इन राशियों को मिलेगा लाभ
मेष राशि
इस राशि में बुध का गोचर लग्न भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अगर नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो यह समय अच्छा साबित हो सकता है। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी और इसी बदौलत आपको इंक्रीमेंट और पदोन्नति मिल सकती हैं।
मिथुन
इस राशि में बुध का गोचर 11वें भाव में हो रहा है। इस भाव को धन लाभ, भाई-बहन के संबंध से संबंधित है। ऐसे में इस राशि के जातकों को बुध का राशि परिवर्तन अच्छा साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही परिवार में भाई-बहन, दोस्त के साथ रिश्ता मजबूत होगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए भी बुध का गोचर लाभकारी सिद्ध होगा। बुध के मेष राशि में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों को बिजनेस और नौकरी में विशेष लाभ मिलेगा। करियर में बेहतरीन लाभ मिलेगा। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।
सिंह राशि
इस राशि में बुध का गोचर नवें भाव में हो रहा है। इस भाव को भाग्य, तीर्थयात्रा, धर्म आदि से संबंधित है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इसके साथ ही हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। किसी तीर्थयात्रा में जाने का अवसर मिल सकता है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध का मेष राशि में प्रवेश करना लाभकारी होगा। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी। इसके साथ ही पदोन्नति हो सकती है। अविवाहित जातकों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है।