Hindu New Year Horoscope: आज से हिंदू नववर्ष और विक्रम संवत की शुरुआत हो चुकी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से यह साल कई राशियों के लिए अच्छा, तो कई राशियों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। बता दें कि इस वर्ष के राजा बुध ग्रह है और शुक्र ग्रह मंत्री है। इसके साथ ही गुरु बृहस्पति को मेघों का स्वामी और शनि देव को धन का दायित्व दिया गया है। हिंदू नववर्ष के साथ चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा का भी आरंभ हो गया है। जानिए राशि के अनुसार कैसा बीतेगा हिंदू नववर्ष का ये साल।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए हिंदू नववर्ष थोड़ा चुनौती भरा रहने वाला है, क्योंकि हिंदू नववर्ष की कुंडली के हिसाब से राहु और शुक्र एक साथ विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को किसी भी काम को थोड़ा सोच समझकर करना अच्छा होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। बिजनेस और नौकरी से संबंधित किसी भी निर्णय को लेने से पहले सोचे जरूर।
वृषभ राशि
इस राशि के स्वामी शुक्र गृह है। ऐसे में ये राहु के मिलकर विपरीत स्थिति बना रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हिंदू नववर्ष का पूरा साल थोड़ा परेशान कर सकता है। लेकिन अगर आप नई नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी। लेकिन सफलता जरूर हासिल होगी। बेवजह खर्च बढ़ेगा। इसलिए कोई करें कि बेकार का खर्च न हो।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए हिंदू नववर्ष काफी अच्छा जाने वाला है। क्योंकि इस राशि में गुरु लाभ स्थान में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन लाभ मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। ऐसे में थोड़ी सी मेहनत करने पर अपार सफलता हासिल होगी।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए पूरा हिंदू नववर्ष उतार-चढ़ाव भरा रहेगा, क्योंकि इस राशि में शनि की ढैय्या है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को हिंदू नववर्ष की शुरुआत में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, क्योंकि गुरु इस राशि में भाग्य स्थान में है और अप्रैल में सूर्य मेष राशि में उच्च स्थान में होंगे। ऐसी स्थिति में इस राशि के जातकों को नौकरी, व्यापार आदि में अधिक लाभ मिलेगा। पैतृक संपत्ति भी मिल सकती है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए ये संवत मिला जुला रहने वाला है। नववर्ष की शुरुआत में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही अक्टूबर में केतु के प्रवेश करने से शारीरिक और मानसिक समस्याएं शुरू हो सकती हैं। लेकिन शनि की कृपा होने से नौकरी, व्यापार में लाभ मिलने के साथ समाज में मान-सम्मान मिलेगा।
तुला राशि
इस राशि पर गुरु की शुभ दृष्टि पड़ रही है। ऐसे में समाज में मान-सम्मान मिलने के साथ विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकते हैं। कानूनी मामलों में भी जीत हासिल हो सकती हैं। इस राशि के जातक कहीं निवेश कर रहे हैं, तो थोड़ा सोच समझकर करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए हिंदू नववर्ष काफी मुश्किलों भरा हो सकता है। इस राशि के जातकों को आर्थिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। इसके साथ ही किसी भी विवाद में पड़ने से बचें। परिवार के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी अनबन हो सकती है।
धनु राशि
अप्रैल में इस राशि में गुरु पांचवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए हिंदू नववर्ष काफी अच्छा जाने वाला है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्य स्थल में आपके काम की प्रशंसा हो सकती हैं। इसी आधार पर आपको पदोन्नति मिल सकती है।
मकर राशि
इस राशि के जातकों के लिए हिंदू नववर्ष उतार चढ़ाव वाला हो सकता है। क्योंकि इस राशि में शनि की साढ़े साती का तीसरा चरण चल रहा है। ऐसे में किसी भी काम को उत्साहित होकर न करें। इससे बाद में पछताना पड़ सकता है। बेवजह खर्च करने से बचें, लेकिन प्रॉपर्टी पर निवेश करना लाभकारी सिद्ध होगा।
कुंभ राशि
इस राशि के स्वामी शनि मंगल के साथ नवम पंचम योग बनाकर पूरे साल चलेंगे। ऐसे में शारीरिक, मानसिक तनाव के साथ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ बातों के कारण रिश्ते में खटास आ सकती हैं। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहें।
मीन राशि
अप्रैल माह में गुरु के राशि परिवर्तन करने के साथ इस राशि में दूसरे भाव में आएंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को लाभ ही लाभ मिलने वाला है। कार्यस्थल में आपके काम की वाहवाही हो सकती है। इसके चलते आपको प्रमोशन या फिर इंक्रीमेंट हो सकता है। आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकती है।