Bhadra Rajyog: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को गणित, तर्क शक्ति, वाणिज्य, व्यापार और बुद्धि का दाता कहा जाता है। इसलिए जब भी बुध की चाल में बदलाव होता है। तो इन सेक्टरों पर विशेष कर प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह 24 जून को अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश कर लिया है। जिससे भद्र राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। भद्र राजयोग को महापुरुष राजयोग की संज्ञा दी गई है। इसलिए इस राजयोग के बनने से 3 राशि के जातकों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
भद्र राजयोग आप लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में भ्रमण करेंगे। इस दौरान आप अपने परिवार के लिए काफी कुछ करने के लिए बहुत ही जरूरी फैसले ले सकते हैं। वहीं आपके आत्म विश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपके बड़े- बड़े लोगों से संबंध बन सकते हैं। वहीं जो लोग बैंकिंग, वाणिज्य, मीडिया लेखन से जुड़े हुए हैं, उनको यह समय शानदार साबित हो सकता है। वहीं पार्टनरशिप के काम में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए भद्र राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको किस्मत का सात मिल सकता है। साथ ही इस अवधि में आप किसी बड़ी संस्था के साथ भी जुड़ सकते हैं। आपकी लव लाइफ भी काफी अच्छा रहेगी। वहीं इस समय आप काम- कारोबार से सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनको इस समय मौका मिल सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
भद्र राजयोग धनु राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान आपके व्यापार में वृद्धि होगी। आपका व्यापार दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही साझेदारी के काम में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं शादीशुदा लोगों को यह समय शानदार साबित हो सकता है।