Budh Planet Asta: बुध ग्रह को ज्योतिष में अर्थव्यवस्था, व्यापार, वाणी, कम्यूनिकेशन, गणित और तर्कशक्ति का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है। तो इन सेक्टरों के साथ सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें दि बुध ग्रह 21 जून को अस्त होने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय संभलकर रहना चाहिए। क्योंकि धनहानि के योग बन रहे हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
बुध ग्रह अस्त होना मेष राशि के जातकों को हानिकारक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से धन भाव में अस्त होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपका अपने काम पर भी पूरा फोकस नहीं दिखाई देगा। ऐसे में आपको लाभ मिलने की संभावनाएं कम ही बनी रहेगी। बुध आपके खर्चों में भी काफी वृद्धि करवा सकते हैं। वहीं इस समय आपको वाणी पर संयम बरतना चाहिए। अन्यथा किसी के साथ वाद- विवाद हो सकता है। वहीं इस समय आपको किसी को धन उधार नहीं देना चाहिए।
सिंंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का अस्त होना प्रतिकूल साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में अस्त होंगे। इसलिए इस दौरान कोई बड़ा फैसला लेने से बचें। वरना आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए सराहना नहीं मिल पाएगी। वहीं इस समय आपको कार्यस्थल पर कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। साथ ही इस समय नए कार्य करने से भी बचना चाहिए। वहीं इस समय आपको सेहत का भी थोड़ा ध्यान रखना चाहिए।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बुध ग्रह का अस्त होना मिथुन राशि के लोगों को हानिकारक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से 12वें भाव में अस्त होंगे। इसलिए इस समय आपको कार्ट- कचहरी के मामलों में हार मि्ल सकती है। साथ ही इस समय खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है। वहीं इस समय आप पर झूठे इल्जाम भी लग सकते हैं। वहीं इस समय व्यापार में कम लाभ की संभावना है।