Budh Planet Uday: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके अस्त और उदय होते हैं, जिसका प्रभाव सीधेतौर पर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सितंबर की शुरुआत में व्यापार और बुद्धि के दाता बुध ग्रह उदय होने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुध ग्रह का उदित होना सिंह राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आपको योजनाओं में सफलता मिलेगी। वहीं नौकरी पेशा जातकों को करियर में तरक्की के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और बड़े लोगों से संबंध भी अच्छे बनेंगे। साथ ही जो लोग अविवाहित हैं, उनके रिश्ते की बात इस समय चल सकती है। वहीं बुध ग्रह आपकी राशि से धन और इनकम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में इजाफा होगा। वहीं फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में उदय होने जा रहे हैं। इसलिए इस अवधि में आपको संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। वहीं इस समय आपको प्रेम- संबंधों में भी सफलता मिल सकती है। साथ ही सिंगल जातक इस अवधि में किसी खास व्यक्ति से मिल सकते हैं। वहीं जो छात्र हैं, वो किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
बुध ग्रह का उदित होना धनु राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध देव आपकी राशि से नवम भाव पर उदित होंगे। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा। वहीं जो रुके हुए काम थे, वो बनेंगे। साथ ही इस दौरान माता पिता के साथ कहीं तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। वहीं इस अवधि में आपकी रूचि धर्म- कर्म के कामों में बढ़ेगी। वहीं जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है।