Budh Planet Vakri:वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर वक्री और मार्गी होते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। साथ ही यह परिवर्तन किसी के लिए शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि व्यापार और बुद्धि के दाता बुध ग्रह अगस्त में वक्री होने जा रहे हैं। जिससे 3 राशि के जातकों को व्यापार और करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का वक्री होना कुंभ राशि के जातकों को लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव में वक्री होने जा रहे हैं। वहीं बुध ग्रह पंचम और अष्टम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। साथ ही जो लोग रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको यह समय शानदार साबित हो सकता है। वहीं संतान की तरक्की हो सकती है। साथ ही जो लोग पार्टनरशिप का काम करते हैं, उनके लिए यह समय अच्छा साबित हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में वक्री होंगे। जिससे इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं इस समय आपके घर- परिवार में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। वहीं बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम और दशम भाव के स्वामी हैं। इसलिए यह समय शादीशुदा लोगों को शानदार साबित हो सकता है। साथ ही काम- कारोबार की दृष्टि से बुध ग्रह का वक्री होना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बुध ग्रह का वक्री होना मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही शत्रुओं पर विजय मिलेगी। वहीं जो लोग विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं, उनको यह समय शानदार साबित हो सकता है। वहीं बुध ग्रह लग्न और चतुर्थ भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं।