Budh Gochar In Tula: बुध ग्रह का गोचर ज्योतिष में बेहद अहम स्थान रखता है। क्योंकि बुध ग्रह व्यापार, बुद्धि, तर्कशक्ति, गणित, अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार और वाणी का कारक माना जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि बुध ग्रह का दिवाली से पहले गोचर होने वाला है और यह गोचर 19 अक्टूबर को होने वाला है। मतलब बुध ग्रह 19 नवंबर को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में 3 राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। साथ ही कारोबार में करियर में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए दिवाली से पहले बुध का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही जो काम आपके रुके हुए थे उनमें आपको सफलता मिलेगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या फिर वेतन में वृद्धि जैसे शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। वहीं आपके लिए रोजगार में सफलता के योग बन रहे हैं और विदेश यात्रा का प्रयास कर रहे लोगों के लिए यह दौर लाभ देने वाला रहेगा। साथ ही प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
दिवाली से पहले ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। साथ ही आपकी वाणी प्रभावशाली होगी। जिससे लोग आपसे इंप्रेस होंगे। वहीं भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आपके लिए आय के नए स्रोत बनेंगे। साथ ही जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे और पार्टनर का सहयोग आपको प्राप्त होगा। वहीं बुध ग्रह आपकी राशि से 12वें और नवम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आप सेविंंग करने में सफल रहेंगे। साथ ही आपका इस समय भाग्योदय भी हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए दिवाली से पहले बुध का राशि परिवर्तन भौतिक सुख देना वाला साबित होगा। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही आपके भाग्य में वृद्धि होने से आपको धन दौलत की कमी कभी नहीं होगी। वहीं जो लोग प्रापर्टी, रियल स्टेट और जमीन- जायदाद से जुड़ा व्यापार करते हैं, उनके लिए समय शानदार रहेगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों को बुध का गोचर तरक्की प्रदान करेगा और आपके सभी रुके कार्य पूर्ण होंगे। साथ ही अगर आप कारोबारी हैं तो व्यापार में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी।