Budh Gochar In Kanya: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह 1 अक्टूबर को अपनी स्वराशि कन्या में प्रवेश करने जा रहे हैं। आपको बता दें जब भी कोई ग्रह अपनी स्वराशि या उच्च राशि में प्रवेश करता है। जो वह पूर्ण व शुभ फल प्रदान करता है। इसलिए बुध के गोचर करते ही कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरककी मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि एक तो बुध आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही बुध आपकी गोचर कुंडली में लग्न के स्वामी होकर चतुर्थ भाव में विराजमान हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस अवधि में सही निवेश करने से आर्थिक लाभ होगा। वहीं इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। साथ ही आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ हो सकता है। काम और कारोबार में आशातीत सफलता मिलेगी। वहीं इस समय आप एक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
बुध का राशि परिवर्तन धनु राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव के स्वामी होकर दशम भाव पर विराजमान हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं इस समय आपको आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। साथ ही जो लोग व्यापारी हैं, उनको इस समय अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं इस समय हाथ में लिए गए कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को नई जॉब मिल सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली में अष्टम भाव के स्वामी होकर इनकम भाव पर भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और करियर में इस बीच कई सुनहरे अवसर आपको मिल सकते हैं। साथ ही इस समय आपको किसी पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। साथ ही संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।