Budh Planet Transit In Cancer: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को व्यापार, बुद्धि, तर्क शक्ति, अर्थव्यवस्था और गणित का कारक माना जाता है। मतलब जब भी बुध ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं, तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। साथ ही राशियों पर भी असर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 8 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय व्यापार में लाभ और करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं, आइए जानते हैं ये किन राशि के लोग हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे धन और वाणी का भाव का माना जाता है। वहीं बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न और चतुर्थ भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपका काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है। साथ ही इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपके लिए धन लाभ के नए योग बनेंगे और आपको लाभ होगा। आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा। वहीं आप इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे लोग आपके प्रभावित होंगे। वहीं इस समय आपको प्रापर्टी या वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी आय़ में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही अगर आप फैमिली बिजनस से जुड़े हैं तो भी यह समय आपके लिए शुभ परिणाम देने वाला रहेगा। वहीं इस समय आपको कारोबार में आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको किसी पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है। साथ ही कोई बड़ी व्यवसायिक डील हो सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों को बुध ग्रह का गोचर फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। साथ ही बुध ग्रह छठे और नवम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। साथ ही इस अवधि में आपका भाग्योदय हो सकता है। वहीं जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं अगर आप पार्टनरशिप का काम शुरू करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।