Budh Gochar in Taurus: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 12 घंटे बाद वृष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। यह गोचर शुक्र की स्वराशि वृष में होगा। आपको बता दें कि बुध ग्रह को ज्योतिष में अर्थव्यवस्था, व्यापार, तर्कशक्ति और कम्यूनिकेश का कारक माना जाता है। वहीं ज्योतिष में बुध को नपुंसक ग्रह माना जाता है। मतलब बुध जिस ग्रह के साथ स्थित होता है, वैसा ही प्रभाव डालता है। इसलिए बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से इन सेक्टरों के साथ सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और व्यापार- करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से दशम स्थान में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही आप करियर में काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं। वहीं जो लोग बेराजगार हैं, उनको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं जो आपको नई पहचान दिलाएंगी। वहीं व्यापारियों को इस अच्छा धनलाभ हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर कुंभ राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं. इसलिए इस समय आपको प्रापर्टी और वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही प्रापर्टी के लेन- बेच में लाभ हो सकता है। वहीं जो लोग रियल स्टेट, प्रापर्टी और शेयर ब्रॉकर हैं, उनको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आप कोई नया बिजनस आरंभ कर सकते हैं और परिवार के लोगों से आपका रिश्ता और मजबूत होगा। साथ ही माता का सहयोग आपको प्राप्त होगा।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह के गोचर करते ही अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको भाग्योदय हो सकता है। साथ ही धर्म के काम में आपकी रूचि बढ़ सकती है। वहीं किसी काम से आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। साथ ही यह समय छात्रों के लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है। वह किसी प्रतियोगी परीक्षा में पास हो सकते हैं। वहीं इस समय घर या परिवार में कोई मांगलिक- धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है।