Budh Gochar 2023: वाणी और व्यापार के कारक बुध ग्रह 9 जुलाई को रात को 10 बजे कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। कर्क राशि पर चंद्र ग्रह का प्रभाव है। वहीं बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। साथ ही वह अर्थव्यवस्था, व्यापार, वाणी, गणित और कम्यूनिकेशन का कारक माना जाता है। मतलब जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर प्रभाव पड़ता है। वहीं बुध ग्रह की चाल से 3 राशि के जातकों को आकस्मिक लाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियांं कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं। वहीं वह दूसरे और पंचम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कहीं से अच्छी खबर मिल सकती है। विदेश में भी नौकरी कि लिए बुलावा आ सकता है। वहीं आपको साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपको इस समय भाई- बहन का सहयोग प्राप्त होगा।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर कन्या राशि के जातकों को लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको कई स्त्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं नौकरीपेशा जातकों के पद और प्रभाव में वृद्धि होगी और करियर में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। व्यापारियों के लिए बुध का गोचर फायदेमंद साबित होगा। साथ ही इस समय आपको पुराने निवेश से धनलाभ हो सकता है। वहीं संतान की तरक्की हो सकती है। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से धन की प्राप्ति हो सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन फायदेमंद साबित हो सकता है। इस दौरान नए लोगों से अच्छी मुलाकात होगी और दोस्तों भी आपको हर मामले में सहयोग मिलेगा। अगर आप साझेदारी में बिजनस करते हैं तो भी आपको लाभ होगा। वहीं इस दौरान बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही इस समय आपको पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बला सकते हैं।