Mercury Planet Transit In Sagittarius: दिसंबर के महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे तो कुछ ग्रह अस्त और उदय होंगे। वहीं दिसंबर में व्यापार के दाता बुध ग्रह की चाल में भी बदलाव होने जा रहा है। बुध ग्रह 29 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत पलट सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
Lucky Stone: हकीक पहनने से इन 4 राशि वालों को मिल सकता है अपार पैसा और पद- प्रतिष्ठा, जानिए धारण करने की विधि और लाभ
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुध का गोचर आप लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से भौतिक सुख और प्रापर्टी के भाव पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख मिलने के योग हैं। वहीं जो लोग रियल स्टेट, प्रापर्टी डीलिंग या जमीन- जायदाद से जुड़ा व्यापार करते हैं, तो आपको अच्छा फायदा हो सकता है। वहीं इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगे। वहीं इस समय आपको मनोकामना पूर्ण होगी। साथ ही माता और ससुरालीजनों के साथ संबंध मधुर रहेंगे।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर आप लोगों लिए सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस अवधि में आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आय के नए- नए माध्यम से आप धन कमा सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से धनलाभ हो सकता है। वहीं आपको पुराने निवेश से लाभके योग बन रहे हैं। वहीं इस दौरान कोई नया प्रोजेक्ट या व्यवसाय में लाभ मिलेगा। साथ ही अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं आपकी बुद्धिमानी और सूझबूझ से आप महत्वपूर्ण फैसले सही समय पर ले पाएंगे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं लव लाइफ में आपको सफलता मिलेगी। साथ ही आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। वहीं अगर आप छात्र हैं तो किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। वहीं परिवार और सामाजिक जीवन में संतोष रहेगा। आपकी सृजनात्मक योजनाएं और निवेश इस समय लाभप्रद साबित हो सकते हैं।
2026 में इन राशियों पर गुरु बृहस्पति की रहेगी असीम कृपा, धन- दौलत के साथ करियर और कारोबार में तरक्की के योग
