Bhadra Rajyog In Kundli : वैदिक पंचांग के मुताबिक इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हो गई है और इसका समापन 21 सितंबर को होगा। आपको बता दें कि 14 सिंतबर को व्यापार के दाता बुध ग्रह अपनी उच्च राशि कन्या में प्रवेश करेंगे। जिससे भद्र महापुरुष राजयोग बनने जा रहा है। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही आय में वृद्धि के साथ करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
भद्र राजयोग का बनना धनु राशि के जातकों को सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से नवम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही कारोबार में इनकम के नए रास्ते खुलेंगे और नौकरी में आपके वेतन में वृद्धि और पदोन्नति हो सकती है। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। कारोबारी वर्ग खुद को आर्थिक रूप से समृद्ध महसूस करेंगे। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें समाज में ऊंचा मुकाम हासिल करने के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे। छात्रों का विदेश यात्रा का सपना पूरा हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए भद्र राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा जातक किसी अहम प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी कार्यशैली को सुधारने का मौका मिलेगा। वहीं, कारोबारियों को चालाकी से लिए गए फैसलों से लाभ होगा। वहीं इस समय आपका मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। साथ ही आपको पिता का सहयोग प्राप्त होगा।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
भद्र राजयोग बनने से सिंह राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से दूसरे स्थान पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और साथ ही इस समय आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वहीं आप समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे। साथ ही इस अवधि में कारोबारी वर्ग खुद को आर्थिक रूप से समृद्ध महसूस करेंगे। वहीं जिन लोगों का काम- कारोबार मार्केटिंग, वाणी, बैकिंग और मीडिया से क्षेत्र से जड़ा हुआ है तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।