Mercury Transit Kumbh: ग्रहों के राजकुमार बुध 20 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं। बुध के कुंभ राशि में जाने से कई राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव पड़ेगा। इतना ही नहीं कुंभ राशि में पहले से ही शनि ग्रह विराजमान है। इसके अलावा इस राशि में सूर्य ग्रह भी विराजमान है। ऐसे में शनि और बुध की युति शुभ होगा, क्योंकि दोनों मित्र ग्रह है, जिससे शुभ योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके साथ ही बुध सूर्य के साथ युति करके बुधादित्य योग बना रहा है। ऐसे में बुध के कुंभ राशि में जाने से डबल राजयोग का निर्माण हो रहा है। आइए जानते हैं किन राशियों को मिलने वाला है खूब लाभ…

मेष राशि (Mesh Zodiac)

बुध के गोचर से शुभ राजयोग ग्यारहवें भाव में बन रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों अपार धन संपदा की प्राप्ति होगी। इसके साथ करियर के क्षेत्र में भी अपार सफलता मिल सकती है। विदेश से नौकरी पाने का मौका मिल सकता है। जिससे आप अपने जीवन से संतुष्ट हो सकते हैं। इसके साथ ही आपकी मेहनत और लगन से पदोन्नति मिलने के भी चांसेस बन रहे हैं। अपनी बुद्धि के कौशल से दूसरों को भी प्रभावित करेंगे। बिजनेस में अपार सफलता के साथ धन लाभ मिलेगा पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में अपार सफलता मिल सकती है। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे।

तुला राशि (Tula Zodiac)

इस राशि में डबल राजयोग पांचवे भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों का अध्यात्म की ओर झुकाव होगा। ऐसे में धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। करियर की बात करें, तो काम के सिलसिले में थोड़ी सी यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन इससे भविष्य में आपको लाभ मिल सकता है। पदोन्नति, इंसेंटिव मिल सकता है। आपके द्वारा की गई मेहनत का फल अब मिलेगा। आपके काम की प्रशंसा की जाएगी। आर्थिक क्षेत्र की बात करें, तो खूब पैसा कमाने में कामयाब हो सकते हैं। सट्टेबाजी और शेयर बाजार के द्वारा काफी लाभ कमा सकते हैं। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। उमंग और जोश से आप भरे रहेंगे। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेगी।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

इस राशि के लग्न भाव में ये राजयोग बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी के द्वारा काफी धन कमा सकते हैं। इसके साथ ही संतान की ओर से चल रही समस्याओं से निजात मिल सकती है। करियर में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। लेकिन व्यापार करने वाले लोगों को खूब लाभ मिलने वाला है। शेयर से जुड़े मार्केट में खूब लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।