Budh Ast 2023: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह व्रकी अवस्था में ही मेष राशि में अस्त होने वाले हैं।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध मेष राशि के पहले भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में कई राशियों को लाभ, तो कई राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। बुध के अस्त होने से कई राशियों को शारीरिक, मानसिक के साथ-साथ आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि बुध ग्रह के अस्त होने से किन राशियों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना।
बुध का अस्त होना इन राशियों के लिए हानिकारक
वृषभ राशि
इस राशि में बुध बारहवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों का बेवजह खर्च बढ़ेगा। परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। करियर में भी कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। कार्यस्थल में भी आपका समय अच्छा नहीं जाने वाला है, क्योंकि पदोन्नति और इंक्रीमेंट की आस लगाए बैठे लोगों को निराशा हाथ लग सकती है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले सोचे जरूर, क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है।
मिथुन राशि
इस राशि में बुध ग्यारहवें भाव में अस्त होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति भी थोड़ी डामाडोल हो सकती है। परिवार के बीच थोड़ा मतभेद नजर आ सकता है। सेहत को लेकर भी थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।
कर्क राशि
इस राशि में बुध दसवें भाव में अस्त हो रहे हैं। बता दें कि बुध इस राशि में तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए बुध का अस्त होना लाभकारी सिद्ध नहीं हो सकता है। अधिक मेहनत करने के बावजूद असफलता हासिल हो सकता है। व्यापार में भी थोड़ी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
धनु राशि
बुध ग्रह इस राशि में सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं, लेकिन बुध पांचवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ी मेहनत करने के साथ ही अधिक सफलता हासिल होगी। आर्थिक स्थिति थोड़ी सही रह सकती है।