Bhojpuri Ke Gane, Pawan Singh Ka Gana: पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं जिनके गाने रिलीज होते ही लोगों के बीच में अपनी खास जगह बना लेते हैं। इनके कई गाने ऐसे भी हैं जिन्हें करोड़ों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। लेकिन फिल्मी गानों के अलावा लोगों को इनके भक्ति गाने भी उतने ही पसंद आते हैं। इनके यूट्यूब पर कई भक्ति गाने मौजूद हैं जो किसी न किसी मौके पर रिलीज किये गये हैं। भोजपुरी गाने की दुनिया में पवन सिंह बड़ा नाम है। वह प्लेबैक सिंगर के अलावा बेहतरीन अभिनेता भी हैं। उनका जन्म बिहार के आरा जिले में हुआ था। उन्हें इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स 2016 में बेस्ट मेल सिंगर का अवार्ड दिया गया था। उनकी पहली फिल्म थी रंग ली चुननिया तोहरे नाम, जोकि 2007 में रिलीज हुई थी। देखिए भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के सबसे लोकप्रिय भक्ति गीत…

‘माई के आरती उतारो रे मंगल गीत गायो रे…’ पवन सिंह का ये भक्ति सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ। इस गाने को लिखा आजाद सिंह और श्याम देहाती ने है। इस गाने को 4,405,263 बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है।

पवन सिंह के एक नहीं बल्कि कई देवी मैया पर बने गीत काफी पसंद किये गये। इन गानों को लाखों-करोड़ों में व्यूज मिले। Bhojpuri Devi Geet By Pawan Singh Full Audio Songs Juke Box

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि ।।

इस अलौकिक मंत्र के प्रत्येक शब्द में भगवान शिवजी की स्तुति की गई हैं। इसका अर्थ इस प्रकार है- कर्पूरगौरं- कर्पूर के समान गौर वर्ण वाले । करुणावतारं- करुणा के जो साक्षात् अवतार हैं । संसारसारं- समस्त सृष्टि के जो सार हैं । भुजगेंद्रहारम्- इस शब्द का अर्थ है जो सांप को हार के रूप में धारण करते हैं । सदा वसतं हृदयाविन्दे भवंभावनी सहितं नमामि- इसका अर्थ है कि जो शिव, पार्वती के साथ सदैव मेरे हृदय में निवास करते हैं, उनको मेरा नमन है । अर्थात- जो कर्पूर जैसे गौर वर्ण वाले हैं, करुणा के अवतार हैं, संसार के सार हैं और भुजंगों का हार धारण करते हैं, वे भगवान शिव माता भवानी सहित मेरे ह्रदय में सदैव निवास करें और उन्हें मेरा नमन है। सुनिए पवन सिंह की आवाज में इस मंत्र पर बने गीत को…

आपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसके फिल्मी गाने ही नहीं अब भक्ति गाने भी लोगों के लिए रिलीज किये जाते हैं। हर एक इवेंट से संबंधित इनके कई गाने यूट्यूब पर देखने को मिल जायेंगे।