Bhaum Pradosh Vrat 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर मास के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत का पर्व मनाया जाता है। हर एक प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। ऐसे ही पौष मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भी प्रदोष व्रत रखा जा रहा है। मंगलवार के दिन पड़ने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जा रहा है। इस बार प्रदोष व्रत के साथ मासिक शिवरात्रि पड़ रही है। ऐसे में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होगी। मान्यता है कि इस दिन शिव जी की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को हर कर्ज से निजात मिल जाती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं भौम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय…

भौम प्रदोष व्रत 2024 शुभ मुहूर्त

पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि आरंभ- 8 जनवरी रात 11 बजकर 26 मिनट से
त्रयोदशी तिथि समाप्त- 9 जनवरी, मंगलवार को रात 10 बजकर 18 मिनट पर
पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 05 बजकर 13 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक

भौम प्रदोष व्रत 2024 पूजा विधि

सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद व्रत का संकल्प ले लें। फिर भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा आरंभ करें। शिवलिंग में जल, दूध का अभिषेक करने के साथ धतूरा, बेलपत्र, आक का फूल, नीले रंग के फूल, सफेद चंदन आदि चढ़ाने के साथ फल, मिठाई का भोग लगाने के साथ घी का दीपक और धूप जला लें। इसके बाद शिव मंत्र, शिव स्त्रोत, शिव चालीसा, प्रदोष व्रत कथा के बाद विधिवत आरती कर लें। दिनभर व्रत रखें।

भौम प्रदोष व्रत उपाय

  • भौम प्रदोष व्रत पर शिव मंदिर जाकर शिवलिंग में जल, दूध आदि चढ़ाने के साथ आक का फूल, बेलपत्र, भांग आदि अर्पित करें। ऐसा करने से शिव जी अति प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
  • अगर लगातार बढ़ रहे कर्ज से परेशान हो गए हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके साथ ही ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
  • अगर बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है या फिर नौकरी में किसी न किसी तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है, तो प्रदोष व्रत के दिन तीन मुखी रुद्राक्ष की विधिवत पूजा करें। इसके बाद इसे धारण कर लें। इससे आपको लाभ मिलेगा।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024