Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: प्रेमानंद शरण महाराज वृंदावन के केलीकुंज नाम की जगह पर निवास करते हैं। साथ ही व हित राधा केली कुंज ट्रस्ट के संस्थापक भी हैं। आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज जी के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। क्योंकि वह वीडियो में बहुत ही सरल ढंग से लोगों के जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं। साथ ही भगवत प्राप्त का मार्ग बता रहे हैं। आपको बता दें कि साथ ही महाराज जी राधा रानी को अपना आराध्य मानते हैं। साथ ही दिन- रात उनकी भक्ती में लीन रहते हैं। वहीं महाराज जी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर हैं और उनके सत्संग में कई सिलिब्रिटी पहुंचे हैं। जिसमें अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और आसएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम शामिल है। वहीं कुछ दिन पहले अभिनेता आशुतोष राणा ने महाराज जी से भेंट की थी। साथ ही गुरु पूजन भी किया था। वहीं आपको बता दें कि महाराज जी सुबह भ्रमण के लिए निकलते हैं, जहां लोग उनके दर्शन करते हैं। साथ ही महाराज जी भी आशार्वाद देते हैं। वहीं महाराज जी दूर से ही आशीर्वाद देते हैं।
यह भी पढ़ें:
आपको बता दें कि महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि मच्छर या कॉकरोच को मारना क्या पाप है। जिस पर प्रेमानंद महाराज जी उत्तर दे रहे हैं कि हर जीव को जीने का अधिकार है। इसलिए जहां तक हो सके तो हम उनकी रक्षा करते हुए उनको बचाएं और अपने कार्य को कर सके। जैसे अगर हमको दिखाई दे रहे हैं तो उनको किसी बर्तन में लेकर बाहर फेंक दें। वहीं ऐसी ओषधियां रख दें, जिससे वह उत्पन्न न हो और वहां न आएं।
वहीं अगर हमको दिखाई दे रहे हैं और हम उनके ऊपर कैमिकल डाल रहे हैं तो जिससे वह मर जाएं तो पाप तो होगा ही और आपको भोगना पडे़गा। क्योंकि सब जीव इस भूमि में जीने का अधिकार रखते हैं। क्योंकि तुमने एक घेरे को अपना घर मान लिया है लेकिन वह है तो भगवान का, इसलिए उस प छिपकली का भी तो अधिकार है। चीटी का भी अधिकार है, विच्छू का भी अधिकार है। भूमि भगवान की है न, सकल भूमि भगवान की।
प्रेमानंद महाराज जी ने आगे कहा कि कुछ जीव से हमारा विरोधी भाव है, जैसे जिस कमरे में सांप रहेगा वहां हम कैसे रह सकते हैं। तो हम मारे नहीं उसको बाहर निकाल दें और कोई ऐसा उपाय कर दें। जिससे उसको दुख न पहुंचे और अपना बचाव कर लें। ये करना चाहिए।
मच्छर और कॉकरोच मारना क्या पाप है? प्रेमानंद महाराज ने दिया चौंकाने वाला जबाव