Bhai Dooj 2023 Tilak Time: दिवाली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। इसे यम द्वितीया के नाम से भी जानते हैं। इस दिन बहनें भाई को तिलक करती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, जो भाई इस दिन बहन के घर जाकर तिलक लगाकर भोजन करता है, तो अकाल मृत्यु नहीं होती है। इस साल भाई दूज का पर्व 14 और 15 नवंबर को मनाया जा रहा है। भाई दूज की पूजा की थाली भी काफी विशेष मानी जाती है। इस थाली में कुछ चीजें रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कैसे तैयार करें भाई दूज की पूजा की थाली।
भाई दूज की पूजा की थाली में रखें ये चीजें
भाई दूज की पूजा थाली में बहने सिंदूर, अक्षत, फूल, सुपारी, पान का पत्ता, चांदी का सिक्का, सूखा नारियल, कलावा, केला, मिठाई, दूर्वा आदि जरूर रखें।
इस तरह तैयार करें भाई दूज की पूजा थाली
भाई दूज के दिन सबसे पहले एक प्लेट या थाली लें। हो सके, तो नई थाली का इस्तेमाल करें। इसके बाद इसे गंगाजल से पवित्र कर लें। अब इसमें गेंदा या फिर कोई दूसरे फूल फूल रखकर सजा लें। फिर इसमें एक-एक करके छोटी कटोरी या फिर प्लेट में ही रोली, कुमकुम, अक्षत, कलावा, सूखा नारियल , मिठाई आदि रख दें। इसके साथ ही एक घी का दीपक जला लें।
भाई दूज पर बहनें न करें ये गलतियां
- भाई दूज के दिन बिना कुछ खाएं हुए भाई का तिलक करना शुभ माना जाता है।
- इस दिन राहुकाल का अवश्य ध्यान रखें। राहुकाल में तिलक करना अशुभ माना जाता है।
- तिलक करते समय भाई को जमीन में न बिछाएं बल्कि कुर्सी, चौकी आदि में बैठाकर सिर में रुमाल या कोई कपड़ा अवश्य डालें।
- भाई दूज के दिन बहन या फिर भाई काले रंग के कपड़े बिल्कुल भी न पहनें।
- इस दिन आपस में लड़ाई-झगड़ा बिल्कुल भी न करें।
- भाई दूज के दिन भाई को तिलक करने के साथ अंत में आरती अवश्य उतारें।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।