What is the benefits of neeli stone? जीवन में ग्रहों के प्रभाव को कम करने और उससे बचने के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। रत्न शास्त्र में हर राशि के अनुसार रत्न बताए गए हैं। रत्नों में अलौकिक शक्ति होती है। रत्न धारण करने से जीवन सुखमय बनता है। आइए जानते हैं ऐसे ही एक रत्न के बारे में जो शनि देव से संबंधित है। इस रत्न का नाम लीलिया है। इसे नीलिया और लीलिया के नाम से भी जाना जाता है।

रत्न शास्त्र के अनुसार शनि के दुष्प्रभावों से बचने के जातकों को नीलम रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। लेकिन नीलम बहुत कीमती होता है, इसे खरीदना और पहनना सबके बस की बात नहीं है। ऐसे में व्यक्ति को नीलम की जगह लीलिया उपरत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। इसे धारण करने से नीलम जैसा शुभ फल मिलता है। आइए जानते हैं लीलिया पहनने की विधि और इसके फायदे-

कैसा दिखता है लीलिया रत्न (What does the lilia gem look like)

नीलम का उपरत्न एक लीलिया हल्का नीला दिखाई पड़ता है। यह चमकीले रंग का होता है, जिसमें खूनी लाली होती है। आमतौर पर लीलिया रत्न गंगा-यमुना और अन्य नदियों के रेतीले तटों पर पाया जाता है। इसे नीलम रत्न की तरह ही रत्ती के अनुसार पहना जाता है। इसे धारण करने से उन्नति के सारे रास्ते खुल जाते हैं। साथ ही जातक के भाग्य भी चमक उठते हैं।

इन लोगों को धारण करना चाहिए लीलिया रत्न (Who should wear neeli stone?)

रत्न शास्त्र के अनुसार कोई भी रत्न धारण करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिष से सलाह मशविरा जरूर करना चाहिए। ज्योतिष की सलाह के बिना रत्न धारण करने से लाभ के स्थान पर हानि हो सकती है। वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ को लिलिया पहनने की सलाह दी जाती है। किसी व्यक्ति की राशि में केंद्र का स्वामी शनि होने पर भी लीलिया रत्न पहना जा सकता है।

यदि शनि देव कुंडली के उच्च भाव में स्थित हो तो नीला रंग धारण किया जा सकता है। लेकिन शनि देव से शत्रुता रखने वाली राशियों को लीलिया न पहनने की सलाह दी जाती है। उदाहरण के लिए मेष, वृश्चिक, कर्क, सिंह राशि के लोगों को लीलिया रत्न पहनने से बचना चाहिए।

इस तरह से धारण करना चाहिए लीलिया रत्न (When should we wear neeli stone?)

लीलिया रत्न को गंगाजल से भरे बर्तन में रखें और इसे शनिवार के दिन दाएं या बाएं हाथ में धारण करें। इसे पंचधातु या चांदी की मध्यमा अंगुली (मध्यम अंगुली) में धारण करने की सलाह दी जाती है।

लीलिया रत्न धारण करने के बाद इन बातों का रखें ध्यान (Keep these things in mind after wearing Lilia gem)

लीलिया रत्न धारण करने के बाद दान करना चाहिए। इस साथ ही लीलिया रत्न धारण करने वालों को शनिवार के दिन शराब और तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। साथ ही जातकों को विकलांगों की मदद करनी चाहिए। बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। इतना ही नहीं, इसके साथ ही हर प्रकार के गलत कार्यों से बचना चाहिए और झूठ नहीं बोलना चाहिए।