Sleeping Posture: भारतीय ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति का स्वभाव, उसकी आदतें, भविष्य और उसकी पर्सनालिटी को जानने के लिए कई प्रकार बताए गए हैं। ज्योतिष विद्या में कई प्रकार के शास्त्र हैं, जिनमें ज्‍योतिष शास्‍त्र, अंक शास्‍त्र, हस्‍तरेखा, समुद्र शास्‍त्र आदि शामिल हैं। हर शास्त्र का अपना महत्व है। इसी में से एक तरीका बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति सो रहा है तो उसके सोने की स्टाइल को देकर आप उसके भविष्य और उसके स्वभाव के बारे में बता सकते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति के सोने का स्टाइल उसके स्‍वभाव, व्‍यवहार और भविष्‍य के बारे में कई संकेत देता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस स्टाइल में सोने से व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है।

एकतरफा करवट करके सोना: जो भी व्यक्ति रात को सोते समय एक तरफ करवट करके सोता है। वह लोग बेहद कॉन्फिडेंस से भरे होते हैं। ऐसे व्यक्ति हमेशा अपना काम छिपाकर करते हैं और काम पूरा होने के बाद ही किसी से उजागर करते हैं।

शरीर को ढंककर सोना: कुक लोग रात में सोते समय अपने पैरों और शरीर को ढांककर और कसकर सोते हैं। ऐसे लोगों के बारे में माना जाता है कि वह अपने जीवन में बहुत संघर्ष करते हैं। हालांकि सबसे अच्छी बात यह है कि ऐसे लोगों में हर तरह की स्थितियों से निपटने का कौशल होता है। वहीं अपना पूरा शरीर ढंककर सोने वाले लोग शर्मीले किस्म के होते हैं।

हाथों को पीछे करके सोना: जो भी व्यक्ति रात को सोते समय अपने हाथों को पीछे रखते हैं, ऐसे लोगों में नई-नई चीजों और जानकारियों को जानने और सीखने की इच्‍छा रहती है। वे अपने परिजनों से खूब प्‍यार करते हैं।

पीठ के बल सोना: बहुत से लोग रात में सोते समय पीठ के बल सोते हैं और दोनों पैरों को फैलाकर रखते हैं, ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग अपनी जिंदगी को पूरी आजादी के साथ जीना पसंद करते हैं। वे अच्‍छी तरक्‍की पाते हैं। इसके अलावा पीठ के बल सोने के साथ ही पैरों को क्रास करके रखते हैं, ये लोग थोड़े स्‍वार्थी किस्म के होते हैं।

मुर्दे की तरह सोना: ज्योतिष के अनुसार कुछ लोग सोते समय मुर्दे की तरह एक दम सीधे सोते हैं, ऐसे लोगों के बारे में मानना है कि यह लोग आमतौर पर अपनी समस्‍याओं का हल खुद ही ढूंढ लेते हैं। ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरे हुए होते हैं।

दौड़ने की मुद्रा में सोना: जो भी लोग रात को सोते समय पेट के बल और दौड़ने जैसे अंदाज में सोते हैं, ऐसे लोगों के बारे में माना जाता है कि ये बेहद महत्‍वाकांक्षी होते हैं और अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए वे भरपूर कोशिश करते हैं।

शरीर को सिकोड़कर सोना: शरीर को सिकोड़कर सोने वाले लोग रियल लाइफ में काफी डरपोक प्रवित्ती के होते हैं, ऐसे लोग किसी भी अनजान शख्स से बात करने में भी डरते हैं।