ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का अपना अपना महत्व है, परन्तु बुध और शुक्र 2 ऐसे ग्रह हैं जो व्यक्ति की दैनिक आवश्यकताओं की आपूर्ति करते रहते हैं। बुध और शुक्र जहां हमारी संगति का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं हमारी लाइफ स्टाइल को भी मैनेज करते हैं।

तीर्थराज प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य प्रणव ओझा जनसत्ता डॉट कॉम से बातचीत में कहते हैं कि बुध ग्रह को व्यापार का स्वामी माना जाता है, लिखा पढ़ी का स्वामी माना जाता है। क्या आपने एक बात गौर की है कि जो व्यापारी वर्ग होता है वह हर एक छोटी सी छोटी बात-हर एक छोटा सा छोटा हिसाब पहले लिखता है, बाद में लेन-देन करता है।

यदि व्यापारी वर्ग किसी को उधार देता है तो पहले लिखता है, फिर उधार देता है। उधार लेता है, तो पहले लिखता है फिर उधार लेता है। वह पहले लिखेगा, और उसके बाद वह आगे बढ़ता है। तो जीवन में हिसाब किताब अवश्य रखिए, हिसाब किताब – लिखा पढ़ी आपके बुध ग्रह को एक्टिवेट कर देती है।

बुध ग्रह के शुभ फल आपको ग्रह के मजबूत होने साथ ही प्राप्त होने लगता है। यह ग्रह बिजनेसमैन के लिए ही नहीं अपितु छात्रों के लिए भी मजबूत होना जरूरी है। इसीलिए छात्रों को कहा जाता है, नोट्स बनाओ-लिखकर याद करो। क्योंकि इससे बुध ग्रह सक्रिय हो जाता है और बुध मतलब बुद्धि, व्यवहार, धन, व्यापार। इसलिए एस्ट्रो प्रणव ओझा कहते हैं कि बुध ग्रह के शुभ फल चाहिए तो हिसाब किताब रखना प्रारंभ करें, डायरी लिखें, अपनी मनोकामना अपनी ख्वाईश अपनी डिमांड अवश्य लिखें। ब्रह्मांड ला लाकर देगा आपको।

प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य प्रणव ओझा के अनुसार शुक्र ग्रह को सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है, श्रृंगार का प्रतीक माना जाता है, भोग-विलास-समृद्धि इन सबका प्रतीक माना जाता है। आठ यदि आप बुध को एक्टिवेट करने के लिए डायरी लिख रहे हैं या हिसाब किताब रख रहे हैं, तो उसी में यदि आप उसको बहुत ही सलीके से लिखते हैं-बहुत ही सजावट के साथ वह हिसाब किताब करते हैं, तो सिर्फ बुद्धि ही नहीं आपके शुक्र ग्रह को भी एक्टिवेट कर देगा, शुक्र ग्रह को भी जागृत कर देगा।

आप हिसाब किताब के लिए अलग-अलग रंग की पेन का उपयोग कर सकते हैं। जैसे आप उधार दिखा रहे हैं, लॉस दिखा रहे हैं तो लाल रंग का प्रयोग कर लीजिए। आप यदि प्रॉफिट दिखा रहे, तो आप हरे रंग का प्रयोग कीजिए। तो इस तरीके से विद्यार्थी भी अपने लिखने के तरीके को सुधार कर बुध और शुक्र दोनों कहीं न कहीं मजबूत कर सकते हैं।