हिन्दू धर्म में वैशाख का महीना सबसे उत्तम महीने में से एक माना गया है। पद्मपुराण, पातालखण्ड के अनुसार शुद्धियों में आत्मशुद्धि, दानों में अभयदान तथा गुणों में लोभ का त्याग ही सबसे प्रधान माना गया है, उसी प्रकार सब मासों में वैशाख मास अत्यंत श्रेष्ठ है।
हिन्दू पंचाग के अनुसार वैशाख माह शुरू हो चुका है जो कि 17 अप्रैल से लेकर 15 मई तक रहने वाला है। चूंकि वैशाख माह के शुरू होते ही खरमास खत्म हो चुका है, ऐसे में हिन्दू धर्म के प्रमुख कार्य करने की शुभ घड़ी आ चुकी है। वैशाख माह में विवाह, सगाई, मुंडन, भवन निर्माण, गृह प्रवेश, नामकरण और वाहन खरीदने का शुभ होता है। ऐसे में मंगल कार्यों के लिए वैशाख माह में कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। आइए जानते हैं-
अब वैशाख माह में मंगल कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। वहीं विवाह के लिए वैशाख के महीने में शुभ मुहूर्त 17 अप्रैल, 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 27 अप्रैल, 02 मई, 03 मई, 09 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई और 15 मई विवाह के लिए सबसे शुभ तारीखें हैं।
हिन्दू धर्म के सभी 16 संस्कारों में नामकरण संस्कार को बेहद अहम माना जाता है। वैशाख माह में नामकरण के लिए11 शुभ मुहूर्त हैं। जो कि 19 अप्रैल से शुरू होकर 13 मई तक हैं। जिसमें 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 3 मई, 4 मई, 5 मई, 8 मई, 12 मई और 13 मई नामकरण के लिए सबसे अच्छे दिन हैं।
हिन्दू धर्म में जन्म के बाद हर शिशु के गर्भकाल के बाल उतारने की परंपरा है, इसे ही मुंडन संस्कार कहा जाता है। मुंडन संस्कार को लेकर हिन्दू पंचांग में कुछ बातें बताई गई हैं। जिसके अनुसार चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ (बड़े बच्चे का मुंडन इस माह में न करें, साथ ही इस माह में जन्म लेने वाले बच्चे का मुंडन भी नहीं करना चाहिए), आषाढ़ (मुंडन आषाढ़ी एकादशी से पहले कर सकते हैं), माघ और फाल्गुन मास में बच्चों का मुण्डन संस्कार कराना चाहिए। वैशाख माह में 20 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 4 मई, 6 मई, 13 मई और 14 मई मुंडन के लिए शुभ है।
हर व्यक्ति के जीवन में गृह प्रवेश एक महत्वपूर्ण क्षण होता है। शास्त्रों में माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह गृह प्रवेश के लिये सबसे उत्तम माह मनाये गये हैं। गृह प्रवेश के लिए मुहूर्त सोमवार, 02 मई को रात 12 बजकर 33 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 40 मिनट तक बुधवार, 11 मई को शाम 07 बजकर 28 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 33 मिनट तक है।
जबकि गुरुवार, 12 मई को सुबह 05 बजकर 32 मिनट से शाम 06 बजकर 53 मिनट तक शुक्रवार 13 मई को शाम 06 बजकर 49 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 31 मिनट तक शनिवार, 14 मई को सुबह 05 बजकर 31 मिनट से दोपहर 03 बजकर 24 मिनट तक है। वैशाख में वाहन मकान, दुकान, फ्लैट, प्लॉट या कोई अन्य प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त 21 अप्रैल, 26 अप्रैल, 6 मई, 7 मई, 10 मई, 11 मई और 15 मई हैं। इस तारीख को प्रॉपर्टी या वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।